तमिलनाडु: अभिनेता और DMDK के संस्थापक विजयकांत का कोरोना से निधन
तमिलनाडु में अभिनेता से नेता बने और देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कड़गम (DMDK) के संस्थापक कैप्टन विजयकांत का 71 वर्ष की आयु में गुरुवार को निधन हो गया। विजयकांत कोरोना वायरस से पीड़ित थे और उनको चेन्नई के एक निजी अस्पताल में वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। पार्टी की ओर से बताया गया था कि उनमें बुधवार को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। उनको सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।
20 नवंबर को भी अस्पताल में भर्ती हुए थे विजयकांत
इंडिया टुडे के मुताबिक, विजयकांत 20 नवंबर को सांस की बीमारी के चलते चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती हुई थे और 11 दिसंबर को इलाज कराकर घर लौट आए थे। डॉक्टर ने बताया कि उनको कोरोना के साथ निमोनिया की शिकायत थी, कोशिश के बावजूद उनको बचाया नहीं जा सका। उनकी मौत की खबर सामने आने पर अस्पताल के बाहर समर्थकों की भीड़ जमा हो गई। यहां पुलिस बल तैनात किया गया है।
विजयकांत ने 150 से अधिक फिल्में की थी
विजयकांत को लोग 'कैप्टन' भी कहते थे। उन्होंने दक्षिण भारत में 150 से अधिक फिल्में की हैं। वह एक्शन और जोशीले संवाद वाली फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने DMDK पार्टी बनाई और 2006 में चुनाव लड़ा। वह विरुधाचलम और ऋषिवंडियम निर्वाचन क्षेत्रों से 2 बार विधायक रहे। 2011 विधानसभा चुनाव में उन्होंने अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के साथ मिलकर 29 सीटें जीती और विपक्ष के नेता बने। पिछले चुनाव में वह बुरी तरह हारे थे।