
सोनू सूद लालबाग के राजा के दर्शन करने पहुंचे, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने गणेश चतुर्थी के खास मौके पर मंगलवार (26 सितंबर) को बई में लालबाग के राजा के दर्शन किए।
इस दौरान वह बप्पा की भक्ति में लीन नजर आए।
सोनू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह गणपति का आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं।
सोनू से पहले आयुष्मान खुराना अपने पूरे परिवार के साथ मंगलवार को लालबाग के राजा के दर्शन करने पहुंचे थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए सोनू सूद का वीडियो
#WATCH | Actor Sonu Sood offers prayer at Mumbai's Lalbaugcha Raja during Ganesh Chaturthi festivities. pic.twitter.com/5JsZxHcYeV
— ANI (@ANI) September 26, 2023
सोनू
ऐसा रहा सोनू का फिल्मी सफर
सोनू ने साल 2002 में आई फिल्म 'शहीद-ए-आजम' के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
इसके बाद कई फिल्मों का हिस्सा रहे, जिसमें 'जिंदगी खूबसूरत है', 'कहां हो तुम', 'मिशन मुंबई', 'शीशा', 'जोधा अकबर', 'सम्राट पृथ्वीराज', 'एक विवाह ऐसा भी' और अन्य फिल्में शामिल हैं।
इसके अलावा वह तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।
आने वाले दिनों में सोनू 'फतेह' में अभिनय करते दिखाई देंगे। इसमें उनकी जोड़ी जैकलीन फर्नांडिस के साथ बनी है।