आयुष्मान खुराना ने किए लालबाग के राजा के दर्शन, ताहिरा कश्यप भी रहीं मौजूद
क्या है खबर?
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता आयुष्मान खुराना ने सोमवार (26 सितंबर) को मुंबई में लालबाग के राजा के दर्शन किए। आयुष्मान ने अपने पूरे परिवार के साथ बप्पा का आशीर्वाद लिया।
इस दौरान वह अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप और बच्चों (विराजवीर खुराना और वरुष्का खुराना) के साथ नजर आए।
इससे पहले उन्होंने गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने घर पर गणपति का स्वागत किया था।
आयुष्मान से पहले शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन और वरुण धवन ने बाप्पा का आशीर्वाद लिया था।
फिल्म
'ड्रीम गई 2' की सफलता का आनंद उठा रहे आयुष्मान
मौजूदा वक्त में आयुष्मान फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं।
यह फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसमें आयुष्मान की जोड़ी पहली बार अनन्या पांडे के साथ बनी है और यह अनन्या की पहली ऐसी फिल्म है जिसने टिकट खिड़की पर 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार किया है।
'ड्रीम गर्ल 2' 2019 में आई 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल है। यह फिल्म ZEE5 पर उपलब्ध है।