सोनू सूद के प्रशंसकों ने अनोखे अंदाज में जताया आभार, 2,500 किलो चावल से बनाई तस्वीर
क्या है खबर?
सोनू सूद समाज सेवा में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाते हैं। कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में उन्होंने प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने में मदद की थी।
जरूरतमंदों की मदद को वह हमेशा तैयार रहते हैं।
सोनू के प्रशंसक अक्सर अपने चहेते अभिनेता के प्रति प्यार का इजहार करते रहते हैं। अब फिर से कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जो मध्य प्रदेश के देवास का है।
सोनू
सोशल मीडिया वायरल हुआ वीडियो
सोनू को देवास में प्रंशसकों ने अनोखे अंदाज में धन्यवाद दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक सामाजिक संस्था के सहयोग से लोगों ने तुकोजीराव पवार स्टेडियम में करीब 2,500 किलो चावल से सोनू का पोट्रेट बनाया गया।
अभिनेता का यह पोट्रेट 1 एकड़ जमीन पर बनाया गया है।
विरल भयानी ने बुधवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर इससे जुड़ा वीडियो साझा किया है, जिसमें लोगों को सोनू का पोट्रेट बनाते हुए देखा जा सकता है।