सोनू निगम को BMC चीफ इकबाल सिंह चहल के कजिन से मिले धमकी भरे मैसेज
गायक सोनू निगम अक्सर अपने गानों और कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में रहते हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने दिए हैं। वह ना सिर्फ देश, बल्कि विदेश में भी लाइव परफॉर्म करते हैं। हाल ही में उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया था। इस बीच खबर आई है कि सोनू को BMC चीफ इकबाल सिंह चहल के चचेरे भाई राजिंदर ने धमकी दी है। सोनू को धमकी क्यों मिली, आइए पूरा मामला जानते हैं।
राजिंदर ने इसलिए सोनू को भेजे अपमानजक मैसेज
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, BMC चीफ इकबाल सिंह चहल ने अपने कजिन राजिंदर सिंह की मुलाकात सोनू निगम से करवाई थी। इसके बाद राजिंदर ने सोनू को विदेश में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने के लिए कहा। सोनू के इंटरनेशनल कॉन्सर्ट का काम प्रमोटर रॉकी देखते हैं तो उन्होंने प्रमोटर रॉकी से संपर्क करने के लिए कहा, जो बात राजिंदर को पसंद नहीं आई। इसके बाद उन्होंने सोनू को व्हाट्सऐप पर अपमानजनक और धमकी भरे मैसेज भेजे।
सोनू के पास मौजूद हैं सबूत
सोनू से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि राजिंदर ने सोनू को जो मैसेज भेजे हैं, उनमें धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी जांच होनी चाहिए। मैसेज में राजिंदर ने अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया है। इससे सोनू को ठेस पहुंची है। सूत्र ने कहा, "सोनू हमारे देश के सम्मानीय गायकों में से हैं और इस देश की जनता उनसे बहुत प्यार करती है। सोनू के पास राजिंदर के भद्दे मैसेजे के ऑडियो और स्क्रीनशॉट भी हैं।"
राजिंदर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करेंगे सोनू
सोनू ने राजिंदर के भद्दे मैसेजेज के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए है। यह जानकारी भी मिली है कि राजिंदर मुंबई में इकबाल सिंह के साथ रह रहे हैं। सोनू ने मामला इसलिए सार्वजनिक किया है ताकि इसका जल्द से जल्द समाधान हो और यह दोबारा ना हो। हालांकि, सिंगर इस मामले में राजिंदर के खिलाफ कोई कड़ा कदम नहीं उठाना चाहते हैं। इसकी वजह यह है कि सोनू, इकबाल और मुंबई में किए उनके काम का सम्मान करते हैं।
पलक मुच्छल को भी बनाया निशाना
सूत्र ने यह भी दावा किया है कि सोनू ही नहीं, बल्कि सिंगर पलक मुच्छल को भी राजिंदर की धमकियों का सामना करना पड़ा है। इससे पहले वह पलक की मां को भी इसी तरह के मैसेज भेजे चुके हैं। सोनू ऐसे कई लोगों को जानते हैं, जो राजिंदर के हाथों पीड़ित हो चुके हैं। इकबाल का नाम लेकर राजिंदर लोगों को ब्लैकमेल करता है, लेकिन अब सोनू उसका सच सामने लाए हैं ताकि वह दोबारा ऐसी हरकत ना करें।
न्यूजबाइट्स प्लस
पलक ने 'प्रेम रतन धन पायो', 'एक दो तीन', 'चाहूं मैं या ना', 'आंखों ही आंखों में', 'कौन तुझे...' जैसे हिट गाने दिए हैं। उन्होंने बहुत कम उम्र में स्टेज शो शुरू कर दिया था। उनके छोटे भाई पलाश मुच्छल भी संगीत से जुड़े हैं।