
आलिया-रणबीर की शादी की पहली सालगिरह पर सोनी राजदान ने साझा की अनेदखी तस्वीरें
क्या है खबर?
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की गिनती बॉलीवुड की चर्चित जोड़ी में की जाती है। आज (14 अप्रैल) ये दोनों अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं। इस खास मौके पर आलिया की मां सोनी राजदान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर आलिया-रणबीर की शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं और इस जोड़ी को शादी की सालगिरह की बधाई दी है। इसके साथ उन्होंने दिल को छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा है।
पोस्ट
सोनी ने कही ये बात
सोनी ने रणबीर-आलिया की तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'पिछले साल इस दिन मेरे प्यारे बच्चों ने हर तरह के समय में एक-दूसरे के साथ रहने का वादा किया था। आप दोनों को सालगिरह की बधाई हो। आपकी जिंदगी का आगे का सफर भी सुहाना हो।' आलिया-रणबीर ने शादी के 7 महीने बाद 6 नवंबर, 2022 को अपने पहले बच्चे (बेटी) का दुनिया में स्वागत किया था, जिसका नाम राहा रखा गया है।