अंदर से ऐसा दिखता है सोनम कपूर का दिल्ली वाला घर, जानिए इसकी कीमत
क्या है खबर?
सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह पति आनंद आहूजा और बेटे वायु समेत पूरे परिवार के साथ नजर आ रही हैं।
इसके साथ उन्होंने प्रशंसकों को अपना दिल्ली वाला घर भी दिखाया है, जो बेहद आलीशान है।
सोनम के घर में शाही कालीन, बेहतरीन सजावट, एक विशाल झूमर, महंगे सोफे और बहुत कुछ है।
बता दें, सोनम ने 20 अगस्त को वायु का पहला जन्मदिन मनाया है और यह तस्वीरें उसी दौरान की हैं।
कीमत
173 करोड़ रुपये है घर की कीमत
सोनम ने तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'वायु 1 साल हो गया। हमने एक प्यारी पूजा की और परिवार के साथ दोपहर का भोजन किया। हमें आशीर्वाद देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।'
सोनम और आनंद ने 20 अगस्त, 2022 को वायु का दुनिया में स्वागत किया था।
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, अभिनेत्री के घर की कीमत 173 करोड़ रुपये है।
काम के मोर्चे पर बात करें तो सोनम को पिछली बार 'ब्लाइंड' में देखा गया था।