सोनाली बेंद्रे काे बढ़ती उम्र की चिंता नहीं, बोलीं- ये झुर्रियां मेरी जिंदगीभर की कमाई है
क्या है खबर?
सोनाली बेंद्रे बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने अपने दम पर दर्शकों के बीच अपनी एक खास पहचान बनाई है। सोनाली ने अपने करियर में कई सफल फिल्मों में काम किया है।
पिछले कुछ दिनों से वह वेब सीरीज 'द ब्रोकन न्यूज 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस सीरीज के पहले सीजन पर दर्शकों ने जमकर प्यार लुटाया था।
हाल ही में सोनाली ने अपने जीवन से जुड़े अनुभव के बारे में मीडिया को बताया।
बयान
मैं न 20 साल की हूं, ना बनना चाहती हूं- सोनाली
ईटाइम्स से बढ़ती उम्र पर सोनाली ने कहा, "मैं अब 20 साल की नहीं हूं और मैं 20 साल की बनना भी नहीं चाहती। मैं बेशक अपने चेहरे की झुर्रियां देख असुरक्षित होती हूं, लेकिन मैं यह भी जानती हूं कि ये मैंने कमाई हैं।"
उन्होंने कहा, "ये वो जीवन है, जो मैंने जिया है। अगर ये मेरे पास नहीं होता तो मेरे पास वो सारे अनुभव भी न होते। मैं अपनी जिंदगी के अनुभवों को बदलना नहीं चाहती।"
तरीका
खुद से जुड़ी गलत खबरों से कैसे निपटती थीं सोनाली?
TV9 को दिए एक इंटरव्यू में सोनाली ने बताया कि जब उनसे जुड़ी कोई गलत खबर आती थी तो वह उससे कैसे निपटती थी।
उन्होंने कहा, "मैंने एक समय के बाद प्रतिक्रिया देना बंद कर दिया था। मुझे अहसास हो गया था कि अगर कुछ बोली तो अफवाहों को और तूल मिलेगा। चाहे आप छत पर जाकर चिल्लाकर छाती पीटते हुए लोगों से कहो कि ये खबर सच नहीं है, लेकिन लोग वही सोचते हैं, जो उन्हें सोचना होता है।"
ब्रेकिंग न्यूज
कैसे बनती है 'बॉलीवुड ब्रेकिंग न्यूज', सोनाली ने बताया
बॉलीवुड में ब्रेकिंग न्यूज कैसे बनाई जाती है, इस पर सोनाली ने कहा, "आपकी सफाई में किसी को दिलचस्पी नहीं होती। मैं जान गई थी कि गलत खबरें आपसे जुड़े लोगों ने ही आपके बारे में दी होती हैं, ताकि वो या उनकी फिल्म चर्चा में रहे।"
उन्होंने बताया, "मैं और मेरे 10 करीबी लोग मेरी सच्चाई जानते हैं। फिर मुझे और किसी को सच बताने की जरूरत नहीं है। लिहाजा मैं बॉलीवुड की ब्रेकिंग न्यूज पर ध्यान नहीं देती।"
सीरीज
3 मई को रिलीज हो रही है 'द ब्रोकन न्यूज 2'
सोनाली 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्हें देख कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता कि वह 49 साल की हैं। सोनाली कैंसर जैसी बीमारी को भी मात दे चुकी हैं और फिटनेस को लेकर वह अक्सर लोगों को जागरुक करती दिखती हैं।
1994 में फिल्म 'आग' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सोनाली ने 'सरफरोश' जैसी कई सफल फिल्मों में काम किया।
उनकी सीरीज 'द ब्रोकन न्यूज 2' ZEE5 पर 3 मई से स्ट्रीम होगी।