
सोनाली बेंद्रे की 'द ब्रोकन न्यूज 2' का ट्रेलर जारी, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा
क्या है खबर?
सोनाली बेंद्रे की वेब सीरीज 'द ब्रोकन न्यूज' को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला था। यह सीरीज 10 जून, 2022 में ZEE5 पर रिलीज हुई थी।
'द ब्रोकन न्यूज' की सफलता को देखते हुए हाल ही में निर्माताओं ने सीरीज की दूसरी किस्त का ऐलान किया, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अब 'द ब्रोकन न्यूज' की दूसरी किस्त की रिलीज तारीख से पर्दा उठ चुका है। इसके साथ निर्माताओं ने सीरीज का ट्रेलर जारी कर दिया है।
द ब्रोकन न्यूज 2
जानिए कब और कहां देखें सकेंग सीरीज
'द ब्रोकन न्यूज' का प्रीमियर 3 मई, 2024 से OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर होगा।
निर्माताओं ने टीजर साझा करते हुए लिखा, 'ब्रेकिंग न्यूज की नई कहानी, सच भी बनेगा सनसनीखेज।'
जयदीप अहलावत, श्रिया पिलगांवकर, इंद्रनील सेनगुप्ता, तारुक रैना, आकाश खुराना और किरण कुमार भी इसका हिस्सा हैं।
विनय वाइकुल ने इस सीरीज का निर्देशन किया है। पहले भाग का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था। समीर गोगेट इस सीरीज के निर्माता हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Breaking news ki nayi kahani, sach bhi banega sansani! #TheBrokenNewsS2 premieres 3rd May, only on #ZEE5#TheBrokenNewsS2OnZEE5 pic.twitter.com/jxldMyz4wP
— ZEE5 (@ZEE5India) April 16, 2024