नागा चैतन्य ने कार्यक्रम में शोभिता धुलिपाला को घर के नाम से पुकारा, शरमा गईं अभिनेत्री
क्या है खबर?
अभिनेता नागा चैतन्य इन दिनों अपनी फिल्म 'थंडेल' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। उनकी यह फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
बीते दिन नागा अपनी पत्नी और अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला के साथ 'थंडेल' की सफलता पार्टी में पहुंचे, जहां दोनों के बीच की बातचीत ने सभी का ध्यान खींच लिया। दरअसल, इस कार्यक्रम में नागा ने शोभिता को घर के नाम से पुकारा।
नाम
बुज्जी थल्ली, थोड़ा मुस्करा दो- नागा
नागा ने शोभिता के लिए 'थंडेल' का एक संवाद "बुज्जी थल्ली" (फिल्म में एक भावपूर्ण शब्द है) कहा। इस दौरान शोभिता उनके बगल में बैठी थीं।
नागा ने जैसे ही "बुज्जी थल्ली, थोड़ा मुस्करा दो" कहा वैसे ही शोभिता शरमा गईं।
'थंडेल' के प्रचार कार्यक्रम में नागा ने खुलासा किया था कि वह शोभिता को घर पर 'बुज्जी थल्ली' कहकर पुकारते हैं।
बता दें नागा के पिता नागार्जुन अक्किनेनी भी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#NagaChaitanya #SobhitaDhulipala pic.twitter.com/OTuj5GYk6d
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) February 12, 2025