'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में स्मृति ईरानी का वेतन था महज 1,800 रुपये
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से घर-घर में लोकप्रियता हासिल की। अब सालों बाद उन्होंने खुलासा किया है कि इस शो में उनका वेतन महज 1,800 रुपये था। साथ ही उन्होंने सीरियल छोड़ने के पीछे का कारण भी बताया है। उन्होंने कहा, "सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी के शुरुआत में मुझे 1,800 रुपए मिलते थे। सक्रिय राजनीति में आने की इच्छा के कारण मैंने इस सीरियल को छोड़ा था।"
स्मृति ईरानी ने कही ये बात
दरअसल, स्मृति बुधवार को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट उदयपुर (IIMU) में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंची, जहां उन्होंने IMU में महिला दिवस के कार्यक्रमों का उद्घाटन किया। स्मृति ने अपने उद्घाटन भाषण में महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न पहलुओं के बारे में बात की। गौरतलब है कि एकता कपूर के सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में स्मृति ने तुलसी वीरानी के रूप में 8 सालों तक दर्शकों का मनोरंजन किया था। इसमें उनके साथ रोनित रॉय नजर आए।