'हनुमान' से लेकर 'कांतारा' तक, साउथ की छोटे बजट की इन फिल्मों ने की छप्परफाड़ कमाई
क्या है खबर?
पिछले कुछ वर्षों में रिलीज होती दक्षिण भारतीय सिनेमा की फिल्मों की प्रसिद्धि बढ़ती जा रही है।
बड़े बजट की फिल्मों के साथ ही छोटे बजट की फिल्में भी जबरदस्त कमाई कर सबका दिल जीत रही हैं।
इन दिनों 'हनुमान' का जलवा देखने को मिल रहा है, लेकिन इससे पहले भी कई फिल्में देश-दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर चुकी हैं।
आज हम आपको ऐसी ही छोटे बजट की साउथ फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं।
#1
'2018: एवरीवन इज ए हीरो' (2023)
जूड एंथनी जोसेफ निर्देशित और टोविनो थॉमस अभिनीत यह फिल्म 2018 में केरल में आई भयानक बाढ़ पर आधारित है।
यह फिल्म केरल के लोगों के धैर्य और इच्छाशक्ति का प्रमाण बखूबी देती है। लगभग 26 करोड़ रुपये के बजट में फिल्माई गई इस फिल्म ने 177 करोड़ रुपये कमाए थे।
यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी मलयालम फिल्म बन गई है।
'2018' 'सोनी लिव' पर स्ट्रीमिंग के लिए मौजूद है।
#2
'कांतारा' (2022)
'कांतारा' एक ऐसी फिल्म है, जिसने कई कारणों से सबको चौंकाया। हालांकि, फिल्म का सबसे हैरान करने वाला पहलू इसका 16 करोड़ रुपये का बजट था।
ऋषभ शेट्टी ने इतने कम बजट में एक शानदार फिल्म पेश की। फिल्म ने भारत में लगभग 80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे यह KGF चैप्टर 2 के बाद अब तक की दूसरी सबसे बड़ी कन्नड़ फिल्म बन गई है।
फिल्म हिंदी में 'अमेजन प्राइम वीडियो' और 'नेटफ्लिक्स' पर देखी जा सकती है।
#3
'कार्तिकेय 2' (2022)
निखिल सिद्धार्थ और अनुपम खेर अभिनीत 'कार्तिकेय 2' की कहानी भगवान कृष्ण से प्रेरित थी।
इस भक्तिपूर्ण संबंध के कारण ही 'कार्तिकेय 2' ने भारत में लगभग 86.75 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा का कुल कारोबार किया था।
फिल्म का बजट केवल 15 करोड़ रुपये था। फिल्म को देश और दुनिया में फैले सिनेप्रेमियों से काफी प्रशंसा मिली थी।
फिल्म Zee5 पर देखी जा सकती है।
#4 और #5
'लव टुडे' (2022) और '777 चार्ली' (2022)
'लव टुडे' नए जमाने की एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। यह फिल्म महज 5-6 करोड़ रुपये के बजट में शूट की गई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 57 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था।
यह 'नेटफ्लिक्स' पर देखी जा सकती है।
मानव और जानवरों के बीच प्यार दिखाने वाली '777 चार्ली' का बजट 20 करोड़ रुपये था। दर्शकों ने इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया दी और इसने 71 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
फिल्म 'जियो सिनेमा' पर मौजूद है।
#6 और #7
'किरिक पार्टी' (2016) और 'रंगीतरंगा' (2015)
रश्मिका मंदाना और रक्षित शेट्टी अभिनती 'किरिक पार्टी' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी। यह केवल 4 करोड़ के बजट में बनाई गई थी और इसने 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
यह फिल्म जियो सिनेमा पर स्ट्रीमिंग के लिए मौजूद है।
'रंगीतरंगा' अनुप भंडारी के निर्देशन में बनी मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म है। यह सिर्फ 1.5 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 43 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
यह 'MX प्लेयर' पर मौजूद है।