तेजा सज्जा ने 'हनुमान' की सफलता पर दी प्रतिक्रिया, कहा- मैं सपने में जी रहा हूं
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता तेजा सज्जा इन दिनों अपनी हालिया रिलीज 'हनुमान' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं।
फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। सिर्फ देश ही नहीं, विदेश में भी इस फिल्म की दीवानगी देखने को मिल रही है।
'हनुमान' शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छाप रही है और यह 2024 की पहली हिट फिल्म बन गई है।
अब तेजा ने 'हनुमान' की सफलता पर प्रतिक्रिया दी है।
बयान
तेजा सज्जा ने यूं जताई खुशी
बॉलीवुड हंगामा के साथ खास बातचीत में तेजा ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं किसी सपने में जी रहा हूं। मैं सफलता के लिए बिल्कुल नया नहीं हूं। मेरी पिछली फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई थी, जिसका निर्देशन जोंबी रेड्डी ने किया था। हालांकि, 'हनुमान' का एक अलग ही उत्साह है।"
उन्होंने आगे कहा, "पूरे देश से फिल्म को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है, जिसने हमें आश्चर्यचकित कर दिया है। मेरा फोन लगातार बज रहा है।"
हनुमान
ये नामचीन सितारे कर चुके हैं फिल्म की तारीफ
तेजा ने खुलासा किया कि 'हनुमान' देखने के बाद साउथ के दिग्गज सितारे उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसमें धनुष, शिवकार्तिकेयन और रवि तेजा का नाम शामिल है।
उन्होंने कहा, "बहुत सुकून मिलता है जब 'हनुमान' के दिन ही रिलीज होने वाले सितारे मुझे फोन कर रहे हैं। शिवकार्तिकेयन सर ने फिल्म देखी और मुझे बधाई दी। धनुष सर की 'कैप्टन मिलर' के साथ मेरी फिल्म की भिड़ंत हुई थी। उन्होंने भी मेरी खूब तारीफ की। मैं बहुत खुश हूं।"