LOADING...
शिव कार्तिकेयन के जन्मदिन पर प्रशंसकों को मिला तोहफा, आगामी फिल्म के शीर्षक से उठा पर्दा

शिव कार्तिकेयन के जन्मदिन पर प्रशंसकों को मिला तोहफा, आगामी फिल्म के शीर्षक से उठा पर्दा

Feb 17, 2025
01:46 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता शिव कार्तिकेयन आज यानी 17 फरवरी को अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनके प्रशंसकों को बड़ा तोहफा मिला है। दरअसल, कार्तिकेयन की आगामी फिल्म के शीर्षक से पर्दा उठ गया है, जिसके निर्देशन की कमान एआर मुरुगादॉस ने संभाली है। कार्तिकेयन की आगामी फिल्म का नाम 'मद्रासी' रखा गया है। फिल्म से अभिनेता की पहली झलक भी सामने आ गई है, जिसमें उनका धांसू अवतार दिख रहा है।

टीजर

जबरदस्त एक्शन करते दिखे कार्तिकेयन 

'मद्रासी' का टीजर भी रिलीज हो गया है, जिसमें कार्तिकेयन का धाकड़ अवतार दिख रहा है। वह जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। यह फिल्म श्रीलक्ष्मी मूवीज बैनर तले बनाई जा रही है। कार्तिकेयन के अलावा इस फिल्म रुक्मिणी वसंत, विद्युत जामवाल, बीजू मेनन, शब्बीर कल्लारक्कल और विक्रांत जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। टीजर में तमाम सितारों की झलक दिख रही है। 'मद्रासी' को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर