LOADING...
आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' की सबसे महंगी टिकट की कीमत जानते हैं आप? 
सितारे जमीन पर' की सबसे महंगी टिकट की कीमत जानते हैं आप? (तस्वीर: एक्स/@AKPPL_Official)

आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' की सबसे महंगी टिकट की कीमत जानते हैं आप? 

Jun 19, 2025
04:57 pm

क्या है खबर?

अभिनेता आमिर खान जल्द ही फिल्म 'सितारे जमीन पर' में नजर आएंगे। उनकी यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने के लिए तैयार है। इस फिल्म में आमिर की जोड़ी पहली बार जेनेलिया डिसूजा के साथ बनी है। इस फिल्म से आमिर के साथ-साथ उनके प्रशंसकों को भी काफी उम्मीदें हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू हो गई है, लेकिन क्या आप 'सितारे जमीन पर' की सबसे महंगी और सबसे सस्ती टिकट की कीमत जानते हैं?

कीमत

सबसे महंगा टिकट केवल 130 रुपये 

ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म बुकमाईशो के अनुसार, 'सितारे जमीन पर' की सबसे महंगी टिकट की कीमत 1,820 रुपये है। इसमें खाने-पीने का कूपन भी शामिल है। यह टिकट मैसन आईनॉक्स, जियो वर्ल्ड प्लाजा में उपलब्ध हैं। उधर, फिल्म का सबसे सस्ता टिकट मात्र 130 रुपये का है और यह केवल सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों तक सीमित नहीं है, बल्कि कई मल्टीप्लेक्स में भी उपलब्ध है। सबसे सस्ती टिकट गेयटी गैलेक्सी, मराठा मंदिर और वंडर मॉल ठाणे में बिक रही हैं।

सितारे जमीन पर

'सितारे जमीन पर' के बारे में जानिए

'सितारे जमीन पर' की कहानी डाउन सिंड्रोम पर आधारित है। फिल्म के निर्देशन की कमान आरएस प्रसन्ना ने संभाली है। आमिर इस फिल्म का निर्माण अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ मिलकर कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए आमिर करीब 3 साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। यह इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। 'सितारे जमीन पर' के जरिए आमिर 10 कलाकारों को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं।