LOADING...
'सितारे जमीन पर' की रणनीति का हो गया खुलासा, जानिए क्या है निर्माताओं की योजना
'सितारे जमीन पर' की रणनीति का हुआ खुलासा (तस्वीर: एक्स/@AKPPL_Official)

'सितारे जमीन पर' की रणनीति का हो गया खुलासा, जानिए क्या है निर्माताओं की योजना

Jun 18, 2025
01:06 pm

क्या है खबर?

अभिनेता आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' की रिलीज को अब सिर्फ चंद दिन बाकी हैं। यह फिल्म 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। अब रिलीज से 2 दिन पहले 'सितारे जमीन पर' की रणनीति का खुलासा हो गया है। आइए जानें आखिर निर्माताओं की योजना है क्या।

योजना

निर्माताओं ने उठाए ये कदम 

बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, 'सितारे जमीन पर' के लिए निर्माताओं ने कई बड़े कदम उठाए हैं। उन्होंने सभी सिनेमाघरों को आवश्यकताओं एक सूची भेजी है, जिसमें कहा गया है कि सुबह 9 बजे से पहले फिल्म का कोई शो नहीं होगा। निर्माताओं ने सिनेमाघरों से फिल्म के लिए लोकप्रिय सप्ताहांत मूल्य निर्धारण का विकल्प चुनने को कहा है। आमतौर पर बड़ी फिल्मों के लिए अत्यधिक दरों वाली ब्लॉकबस्टर प्राइसिंग चुनी जाती है, लेकिन आमिर ने इसके लिए अनुमति नहीं दी।

सितारे जमीन पर

फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर बनाई गई ये योजना 

अगर कोई सिंगल स्क्रीन थिएटर फिल्म 'सितारे जमीन पर' दिखाना चाहता है तो उसे दिनभर के सभी शो सिर्फ इसी फिल्म को देने होंगे। ऐसे में वह कोई दूसरी फिल्म नहीं चला पाएगा। 2 स्क्रीन वाले सिनेमाघरों को इस फिल्म के 8 शो चलाना अनिवार्य होगा। भारत में फिल्म को लगभग 3,500 स्क्रीन्स पर रिलीज करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि 'सितारे जमीन पर' में आमिर की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा के साथ बनी है।