क्या कल्पना राघवेंद्र ने नींद की गोलियां खाकर की आत्महत्या की कोशिश? गायिका ने बताया सच
क्या है खबर?
बीते 5 मार्च को हैदराबाद पुलिस ने जानी-मानी गायिका कल्पना राघवेंद्र को बेहोशी की हालत में उनके घर से अस्पताल में भर्ती कराया था।
कहा जा रहा है कि उन्होंने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या की कोशिश की। फिलहाल कल्पना का इलाज अस्पताल में चल रहा है और वह खतरे से बाहर हैं।
डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि उनकी हालत अब स्थिर है।
अब कल्पना ने एक वीडियो साझा कर इस घटना के पीछे की सच्चाई बताई है।
पुष्टि
कल्पना ने खाई थीं 18 नींद की गोलियां
कल्पना ने बताया कि उन्होंने आत्महत्या की कोशिश नहीं की थी, बल्कि सोने में कठिनाई होने की वजह से उन्होंने नींद की अधिक गोलियां खा ली थी।
कल्पना ने बताया कि 4 मार्च को एर्नाकुलम से हैदराबाद आई थीं। नींद ना आने की वजह से उन्होंने पहले 8 नींद की गोलियां खाईं और फिर इसके बाद और 10 गोलियां खा लीं, जिसके बाद वह बेहोश हो गईं।
इसके बाद कल्पना ने अपने पति का आभार व्यक्त किया।
बयान
मेरे पास कोई व्यक्तिगत समस्या नहीं है- कल्पना
कल्पना ने कहा, "मेरे पास कोई व्यक्तिगत समस्या नहीं है। भगवान के आशीर्वाद से मैं ठीक हूं। सबसे अच्छी बात यह कि मुझे प्रसाद प्रभाकर मेरे पति के रूप में मिले और दया प्रसाद जैसी एक जिम्मेदार बेटी मिली। कृप्या किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें। मुझे कोई समस्या नहीं है। मैं जल्द ही काम पर लौट रही हूं।"
कल्पना ने पुलिस, मीडिया, प्रशंसकों और संगीत उद्योग के दोस्तों के प्रति उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
🚨🚨🚨 Singer #Kalpana's sensational video..
— TollywoodRulz (@TollywoodRulz) March 7, 2025
I took sleeping tablets because of stress.
I have no differences with my husband.
The reason I'm alive is because of my husband and daughter.
There is no truth in the campaign against me.
I survived because he alerted the police at… https://t.co/DnBlo111hB pic.twitter.com/S43T9SwDJe