Page Loader
गायिका कल्पना राघवेंद्र ने नींद की गोलियां खाकर की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल में भर्ती
गायिका कल्पना राघवेंद्र ने की आत्महत्या की कोशिश (तस्वीर: एक्स/@SingerKalpana)

गायिका कल्पना राघवेंद्र ने नींद की गोलियां खाकर की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल में भर्ती

Mar 05, 2025
10:19 am

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के जानी-मानी गायिका कल्पना राघवेंद्र ने हैदराबाद स्थित अपने आवास में नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल कल्पना का इलाज अस्पताल में चल रहा है। कल्पना का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि गायिका की हालत गंभीर है और वह वेंटिलेटर पर हैं। उधर, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला

मौके पर पहुंची पुलिस

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कल्पना की सोसाइटी के सुरक्षाकर्मी ने पुलिस को बताया कि गायिका ने पिछले 2 दिन से अपने घर का दरवाजा नहीं खोला था। इसके बाद जब पुलिस ने दरवाजा खोला को उन्होंने 44 वर्षीय गायिका को बेहोश पाया। इसके तुरंत बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के दौरान कल्पना के पति प्रभाकर चेन्नई में थे, लेकिन अब वह हैदराबाद पहुंचे गए हैं और इस वक्त अस्पताल में हैं।

ट्विटर पोस्ट

मामले की जांच कर रही पुलिस

आत्महत्या

जरूरी सूचना 

आत्महत्या एक गंभीर समस्या है। अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप नीचे दिये नंबरों पर फोन कर मदद प्राप्त कर सकते हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की हेल्पलाइन- 1800-599-0019 आसरा: यह मुंबई स्थित NGO है, जो परेशान और अवसाद से घिरे लोगों की मदद करता है। हेल्पलाइन नंबर- 91-22- 27546669 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस- 080-26995000