सिंगर बी प्राक दूसरी बार बनने वाले हैं पिता, शादी की सालगिरह पर दी खुशखबरी
क्या है खबर?
'तेरी मिट्टी' गाने से देशभर में लोकप्रिय हुए सिंगर बी प्राक यूं तो अमूमन अपने नए-नए गानों को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनते हैं, लेकिन इस बार वह एक नई वजह से सुर्खियों में आए हैं।
दरअसल, बी प्राक दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। उन्होंने यह गुड न्यूज सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ साझा की है। इसके बाद उनके चाहनेवाले उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।
आइए जानते हैं सिंगर ने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
ऐलान
प्राक ने पत्नी के साथ साझा की तस्वीर
प्राक ने 4 अप्रैल को पत्नी मीरा बच्चन के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की। इस तस्वीर में उनकी पत्नी का बेबी बंप दिख रहा है।
इसके साथ सिंगर ने लिखा, 'जीवनभर के लिए प्यार में पड़ने की तैयारी में नौ महीने।'
उनके इस पोस्ट पर फैंस और सितारे उन्हें बधाई दे रहे हैं।
प्राक ने 4 अप्रैल, 2019 को मीरा से शादी की थी। जुलाई, 2020 में उनका एक बेटा हुआ, जिसका नाम अदब है।
इजहार
सालगिरह पर प्राक ने यूं बरसाया पत्नी पर प्यार
प्राक ने मीरा को शादी की सालगिरह की बधाई देते हुए बीते दिन कुछ तस्वीरें भी इंस्टाग्रमा पर शेयर की थीं।
मीरा पर प्यार न्योछावर कर उन्होंने लिखा था, 'तू रूह है तो मैं काया बनूं, ताउम्र मैं तेरा साया बनू। हम दोनों को हैप्पी एनिवर्सरी। आप इस दुनिया में मेरी फेवरेट इंसान हैं। बेस्ट फ्रेंड और सब कुछ।'
उन्होंने लिखा था, 'मैं आपसे प्यार की तुलना में भी बहुत प्यार करता हूं। शादी के तीन साल मुबारक हो।'
खुशी
पहली बार पिता बनने पर क्या बोले थे प्राक?
प्राक ने अपने बेटे के जन्म के बाद सोशल मीडिया पर लिखा था, 'मैं एक नन्हे बेटे का पिता बन गया हूं। इसके लिए धन्यवाद मीरू। इन नौ महीनों में जो तुमने किया है, वो बस एक मां कर सकती है। इसके लिए मैं तुम्हें जितना भी धन्यवाद दूं, कम होगा।'
उन्होंने लिखा, 'शादी के बाद मीरू आज तुमसे एक और वादा करता हूं कि तुम्हें और हमारे बेबी को बेहतर जिंदगी दूंगा, जितना तुम सोच भी नहीं सकती।'
लोकप्रियता
संगीत की दुनिया में लोकप्रिय हैं बी प्राक
प्राक पंजाबी इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर हैं। उनके गानों को काफी पसंद किया जाता है।
उनकी लोकप्रियता अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' के गाने 'तेरी मिट्टी' की कामयाबी के बाद से और बढ़ गई।
प्राक के गाने 'फिलहाल', 'बारिश की जाए' और 'जानी' को भी फैंस का खूब प्यार मिला। इसके अलावा उन्होंने 'सोच', 'बैकबोन', 'जोकर', 'ना जी ना', 'इक साल', 'डू यू नो' और 'हॉर्न ब्लो' जैसे गानों को कंपोज और प्रोड्यूस किया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
पंजाबी गानों की जान और शान जानी भी जल्द ही पिता बनने वाले हैं। हाल ही में उनकी पत्नी नेहा चौहान का बेबी शॉवर रखा गया, जिसमें प्राक भी शामिल हुए। जानी ने 'सोच', 'किस्मत' और 'बारिश की जाए' जैसे कई सुपरहिट गाने लिखे हैं।