'फिलहाल पार्ट 2' की फेक कास्टिंग करने पर भड़क पड़े अक्षय कुमार, फैंस को किया सावधान
लॉकडाउन के इस मुश्किल वक्त में लोगों की कमाई बंद हो चुकी है। वहीं फिल्म इंडस्ट्री भी इस समय काफी बुरे दौर का सामना कर रही है। इसी बीच इन दिनों फेक कास्टिंग किए जाने की कई खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में खबर आई थी कि अक्षय कुमार के सुपरहिट गाने 'फिलहाल' के दूसरे पार्ट के लिए कास्टिंग की जा रही है। अब खुद खिलाड़ी कुमार ने इन खबरों पर विराम लगा दिया है।
फेक न्यूज के बाद अब फेक कास्टिंग भी होने लगी
अक्षय ने सभी को सावधान करते हुए कहा है कि इस वीडियो के लिए अभी कोई कास्टिंग नहीं की जा रही है। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'कोरोना के समय फेक न्यूज तो बहुत सुनी, अब फेक कास्टिंग भी हो रही है।' उन्होंने इसके साथ एक नोटिस भी पोस्ट किया है जिसमें लिखा है, 'सभी 'फिलहाल' प्रशंसकों के लिए। हमें पता चला कि कुछ लोग 'फिलहाल पार्ट 2' की कास्टिंग पर फेक न्यूज चला रहे हैं।'
पुरानी टीम के साथ ही फिल्माया जाएगा दूसरा पार्ट
इसमें उन्होंने आगे लिखा, 'हम, 'फिलहाल' की टीम यह साफ करना चाहते हैं कि ना तो हम और ना ही हमारा प्रोड्क्शन हाउस/बैनर या हमसे जुड़ा कोई भी शख्स, एजेंसी, पार्टनरशिप फर्म या कंपनी 'फिलहाल' के सीक्वल की कास्टिंग कर रही है।' इस नोटिस में आगे लिखा है, 'हम फिलहाल के सीक्वल के लिए कोई नई कास्टिंग नहीं कर रहे हैं। हम आपको आश्वस्त करते हैं कि फिलहाल की कहानी इसकी ओरिजिनल कास्ट और टीम के साथ दिखेगी।'
अक्षय ने ट्वीट में किया सावधान
अक्षय ने किया सभी को सावधान
इस नोटिस में आगे लोगों को किसी भी धोखाधड़ी में फंसने से सचेत करते हुए लिखा गया है कि हम अपने सभी फैंस और व्यूअर्स से अनुरोध करते हैं कि वह फेक कास्टिंग कॉल्स को नजरअंदाज करें।
इस टीम से मिलकर बनाया था फिलहाल का पहला पार्ट
'फिलहाल' के पहले पार्ट में अक्षय कुमार और नुपुर सेनन की जोड़ी पर्दे पर नजर आई थी। बता दें कि नुपुर अभिनेत्री कृति सेनन की बहन हैं। इस म्यूजिक वीडियो को दर्शकों के बीच काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इसे अरविंद खेरा ने डायरेक्ट किया था और बी प्राक ने इसमें अपनी आवाज का जादू चलाया था। इस गाने के लिरिक्स जानी ने लिखे हैं। गाने में पंजाबी सिंगर और एक्टर एमी विर्क भी नजर आए।
साल की शुरुआत में ही अक्षय ने किया था फिलहाल पार्ट 2 को ऐलान
सलमान खान का नाम भी हो चुका फेक कास्टिंग के लिए इस्तेमाल
गौरतलब है कि इससे पहले खबर आई थी कि सलमान खान भी अपनी अगली फिल्म के लिए कास्टिंग कर रहे हैं। उन्होंने भी सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा था कि वह भविष्य में बनने वाली किसी फिल्म के लिए कोई कस्टिंग नहीं कर रहे हैं और न ही उन्होंने इसके लिए एजेंट रखा है। सलमान ने इस पर अपने नाम का गलत इस्तेमाल करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात भी कही थी।
इन फिल्मों में नजर आने वाले हैं अक्षय कुमार
अक्षय के फिल्मी करियर की बात करें तो जल्द ही वह रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा उन्हें 'बच्चन पांडे', 'पृथ्वीराज', 'अतरंगी रे', 'लक्ष्मी बम' और 'बेल बॉटम' में भी देखा जाएगा। हालात सामान्य होते ही वह अपनी इन फिल्मों पर फिर से काम शुरु करेंगे। वहीं हाल ही में खबर आई थी कि लॉकडाउन में नुकसान के चलते अक्षय की फिल्म 'पृथ्वीराज' का सेट तोड़ दिया गया है।