
अरिजीत सिंह ने टाले अपने लाइव शो, पोस्ट कर माफी मांगी तो चिंतित हुए प्रशंसक
क्या है खबर?
गायक अरिजीत सिंह की लोगों के बीच दीवानगी एक अलग ही स्तर की है। वह जहां कहीं भी परफॉर्म करते हैं, वहां जमकर लोगों की भीड़ जुटती है।
दिल छू लेने वाली आवाज से दर्शकों को अपना दीवाना बनाने वाले अरिजीत ब्रिटेन में अपने टूर की शुरुआत करने वाले थे, जिसका इंतजार उनके प्रशंसकों को बेसब्री से था, लेकिन अब उन्होंने अपना यह कॉन्सर्ट 1 महीने के लिए टाल दिया है।
उनके पोस्ट ने प्रशंसकों की चिंता बढ़ा दी है।
पोस्ट
अरिजीत ने किया ये पोस्ट
अरिजीत ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपना लाइव कॉन्सर्ट टालने की जानकारी दी।
उन्होंने लिखा, 'प्रिय प्रशंसक, मुझे ये बताते हुए दुख हो रहा है कि अचानक आई मेडिकल इमर्जेंसी ने मुझे अगस्त में होने वाले अपने कॉन्सर्ट को स्थगित करने पर मजबूर कर दिया है। मैं जानता हूं कि आप बेसब्री से इन शोज का इंतजार कर रहे थे और मैं इसे स्थगित करने के लिए तहे दिल से माफी मांगता हूं। आपका प्यार और समर्थन मुझे ताकत देगा।'
चिंता
प्रशंसकों को हुई चिंता
अरिजीत ने लिखा, "चलिए, इस ठहराव को एक इससे भी ज्यादा बेहतर और जादुई इवेंट बनाने का वादा करते हैं।'
उन्होंने कॉन्सर्ट की नई तारीखें भी बताईं। अरिजीत ने लिखा, '15 सितंबर (लंदन), 16 सितंबर (बर्मिंघम), 19 सितंबर (रॉटरडैम) और 22 सितंबर (मैनचेस्टर)। शुरुआती कॉन्सर्ट के लिए खरीदे गए टिकट वैध रहेंगे।'
अरिजीत के पोस्ट से प्रशंसकों की चिंता बढ़ गई है। वे अपने चहिते गायक के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
फिल्में
इस साल अरिजीत ने इन फिल्मों में गाए गाने
अपनी आवाज से लोगों के दिलों पर राज करने वाला अरिजीत एक गाने के लिए करोड़ों रुपये फीस लेते हैं।
इस साल आए उनके गानों में कैटरीना कैफ की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' का गाना 'रात अकेली थी', ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' का गाना 'दिल बनाने वालिये' और 'लापता लेडीज' का 'सजनी' शामिल है।
इसके अलावा उन्होंने दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला', 'योद्धा', 'श्रीकांत', 'चंदू चैंपियन' और 'मुंज्या' जैसी फिल्मों में भी अपनी आवाज दी।
लोकप्रियता
बॉलीवुड के बड़े गायकों में शुमार हैं अरिजीत
अरिजीत ने बतौर गायक बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 2011 में आई फिल्म 'मर्डर 2' से की थी। इसमें उन्होंने 'फिर मोहब्बत' गाना गाया था।
हालांकि, उन्हें असली पहचान फिल्म 'आशिकी 2' से मिली, जिससे उनका गाना 'मेरी आशिकी तुम ही हो' अब भी जवां दिलो की पहली पसंद है। अरिजीत के गाए हिट गीतों में 'चन्ना मेरेया', 'आज से तेरी', 'तेरा यार हूं मैं' भी शामिल हैं।
उनका गाना 'मैं रंग शर्बतों का..' का भी बड़ा हिट हुआ।