Page Loader
मनोज बाजपेयी की 'साइलेंस 2' से पहले टीवी पर देखें पहला भाग, जानिए कब और कहां
टीवी पर मुफ्त में देख सकेंगे 'साइलेंस' (तस्वीर: ट्विटर/@ZEE5India)

मनोज बाजपेयी की 'साइलेंस 2' से पहले टीवी पर देखें पहला भाग, जानिए कब और कहां

Apr 01, 2024
05:40 pm

क्या है खबर?

मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'साइलेंस 2' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 2021 में आई फिल्म 'साइलेंस' की दूसरी किस्त है। इस फिल्म को आप ZEE5 पर देख सकते हैं। 'साइलेंस' की तरह 'साइलेंस 2' भी OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर आएगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं है। 'साइलेंस 2' की रिलीज से पहले अब दर्शक 'साइलेंस' को 3 अप्रैल को ZEE सिनेमा पर मुफ्त में देख सकते हैं। इस खबर की जानकारी मनोज ने दी।

साइलेंस 2

इस सितारों से सजी है फिल्म 

'साइलेंस' को आप 3 अप्रैल को रात 9 बजे ZEE सिनेमा पर देख सकते हैं। निर्माताओं ने लिखा, 'क्या ACP अविनाश पूजा के त्यारे को ढूंढ पाएंगे?' 'साइलेंस' में मनोज के अलावा प्राची देसाई, अर्जुन माथुर और बरखा सिंह जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। 'साइलेंस 2' का निर्देशन अबन भरूचा देवहंस कर रहे हैं। इसके पहले भाग का निर्देशन भी इन्होंने ही किया था। शारिक पटेल इस फिल्म के निर्माता हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो