Page Loader
सलमान खान 'किक 2' ही नहीं, इन फिल्मों से भी बॉक्स ऑफिस पर करेंगे धमाका
सलमान खान की आने वाली हैं ये फिल्में

सलमान खान 'किक 2' ही नहीं, इन फिल्मों से भी बॉक्स ऑफिस पर करेंगे धमाका

Oct 05, 2024
08:57 am

क्या है खबर?

सलमान खान बॉलीवुड के वो अभिनेता हैं, जिनके नाम से ही फिल्में हिट हो जाती हैं। फिल्म पर्दे पर आती नहीं कि पहले ही प्रशंसक उसे ब्लॉकबस्टर बना देते हैं। उनकी आने वाली हर फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। हाल ही में सलमान की फिल्म 'किक 2' से उनकी पहली झलक सामने आई, जिसके बाद से प्रशंसक उनकी इस फिल्म को लेकर भी उतावले हो रहे हैं। आइए सलमान की आने वाली फिल्मों पर एक नजर डालें।

#1

'किक 2'

साजिद नाडियाडवाला और सलमान ने 2014 में 'किक' के साथ काफी धमाल मचाया था। यह साजिद की बतौर निर्देशक पहली फिल्म थी। अब सलमान और साजिद फिल्म 'किक 2' लेकर आ रहे हैं। 'किक 2' से जो पोस्टर सलमान का सामने आया है, उसमें वह बड़े स्वैग से खड़े नजर आ रहे हैं। फिल्म में सलमान के साथ और कौन होगा, यह नहीं पता, लेकिन फिल्म की आधिकारिक घोषणा कर सलमान ने सबको खुश जरूर कर दिया है।

#2

'सिकंदर'

'सिकंदर' में सलमान के साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। पहली बार किसी फिल्म में दोनों की जोड़ी बनी है। एआर मुरुगादॉस इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं, वहीं साजिद नाडियाडवाला फिल्म के निर्माता हैं। इस फिल्म को ईद, 2025 के मौके पर रिलीज किया जाएगा। काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर और सत्यराज भी 'सिकंदर' में अहम भूमिका निभाते दिखाई देंगे। शरमन जोशी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।

#3 और #4

'शेर खान' और 'बजरंगी भाईजान 2'

सलमान की आने वाली चर्चित फिल्मों में 'शेर खान' भी शुमार है। 2025 में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। फिल्म में जबरदस्त VFX देखने को मिलेंगे। सोहेल खान इस फिल्म के निर्देशक और निर्माता हैं। यूं तो 2012 में ही इस फिल्म की घोषणा हो गई थी, लेकिन यह स्क्रिप्ट की वजह से टलती चली गई। उधर सलमान 'बजरंगी भाईजान 2' लेकर आ रहे हैं। कुछ समय पहले खबर आई थी कि फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है।

#5 और #6

'टाइगर वर्सेज पठान' और 'दबंग 4'

यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की एक और बड़ी फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' आने वाली है। इसमें सलमान और शाहरुख खान एक-दूसरे को टक्कर देते दिखेंगे। दूसरी ओर सलमान 'दबंग' की चौथी किस्त 'दबंग 4' भी लेकर आ रहे हैं और इस बार फिल्म में उनके लोकप्रिय किरदार चुलबुल पांडे को एक नए अंदाज में पेश किया जाएगा। निर्देशक एटली इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं और साउथ का कोई बड़ा निर्देशक इसका निर्देशन कर सकता है।