
'किक' के सीक्वल पर लगी मुहर, साजिद नाडियाडवाला ने साझा की सलमान खान की तस्वीर
क्या है खबर?
सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'किक' के सीक्वल 'किक 2' का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब अटकलें लगाई जा चुकी हैं।
कभी इससे किसी कलाकार का नाम जुड़ता है तो कभी खबर आती है कि यह ठंडे बस्ते में डाल दी गई है।
अब लगभग 10 साल बाद 'किक' के सीक्वल का आधिकारिक ऐलान हो गया है। 'किक' 2014 में रिलीज हुई थी।
किक 2
2014 में आई थी 'किक'
इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक साजिद नाडियाडवाला ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'सिकंदर' के सेट से सलमान की एक तस्वीर साझा की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'फिल्म 'सिकंदर' के सेट से यह 'किक 2' के लिए एक शानदार फोटोशूट था।'
बता दें, 'किक' में सलमान के साथ जैकलीन फर्नांडिस की जोड़ी बनी थी। फिल्म में रणदीप हुड्डा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी थे।
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 402 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
It was a great Kick 2 photo shoot Sikandar….!!!
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) October 4, 2024
From Grand🌻
Sajid Nadiadwala @BeingSalmanKhan @WardaNadiadwala #Kick2 #Sikandar pic.twitter.com/Ob2K0PkmSe