
'सिकंदर' के सेट से लीक हुआ सलमान खान और रश्मिका मंदाना का वीडियो, हो रहा वायरल
क्या है खबर?
आने वाले दिनों में कई बड़ी एक्शन फिल्में दर्शकों का मनोरंजन करने वाली हैं। इन्हीं में से एक है 'सिकंदर', जिसे लेकर प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है।
इन दिनों हैदराबाद के प्रतिष्ठित फलकनुमा पैलेस में इस फिल्म की शूटिंग चल रही है।
अब 'सिकंदर' के सेट से अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का वीडियो लीक हो गया है, जिसके बाद फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह और बढ़ गया है।
सिकंदर
कब रिलीज होगी 'सिकंदर'?
सामने आए वीडियो में रश्मिका अपने किरदार में नजर आ रही हैं और अपने सीन की शूटिंग के लिए तैयार हैं।
'सिकंदर' के निर्देशन की कमान एआर मुरुगादॉस ने संभाली है, वहीं साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं। यह पहला मौका होगा, जब सलमान और रश्मिका पर्दे पर साथ दिखाई देंगे।
प्रतीक बब्बर और सत्यराज जैसे दिग्गज सितारे भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभाते दिखाई देंगे।
'सिकंदर' को ईद, 2025 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
"@iamRashmika's Video from Sets of #Sikandar
— 𝔽𝕀𝔾ℍ𝕋Я... (@Fighter4Salman) November 5, 2024
Shoot Going on in Falaknuma Palace Hyd@BeingSalmanKhan | #SalmanKhan pic.twitter.com/u3fiHYZPXg