Page Loader
'योद्धा' की रिलीज से पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा के हाथ लगी एक और एक्शन फिल्म
बलविंदर सिंह जंजुआ की फिल्म में नजर आएंगे सिद्धार्थ (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@sidmalhotra)

'योद्धा' की रिलीज से पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा के हाथ लगी एक और एक्शन फिल्म

Mar 13, 2024
01:41 pm

क्या है खबर?

सिद्धार्थ मल्होत्रा को आखिरी बार वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में देखा गया था, जिसमें वह जबरदस्त एक्शन करते नजर आए। अब सिद्धार्थ 'योद्धा' बनकर बड़े पर्दे पर तहलका मचाने के लिए तैयार है। यह फिल्म 15 मार्च को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने के लिए तैयार है। अब 'योद्धा' की रिलीज से पहले सिद्धार्थ के खाते से एक और एक्शन फिल्म जुड़ गई है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान बलविंदर सिंह जंजुआ ने संभाली है।

रिपोर्ट

बेहद अलग अवतार में नजर आएंगे सिद्धार्थ

सिद्धार्थ की आगामी एक्शन फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में होगी। यह सिद्धार्थ और बलविंदर का पहला सहयोग है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धार्थ के साथ अपने नए प्रोजेक्ट की पुष्टि करते हुए बलविंदर ने कहा, "मैं जुलाई में सिद्धार्थ के साथ अपनी फिल्म शुरू करूंगा, जो एक एक्शन-ड्रामा है। फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में होगी। यह आपके घर, आपकी मिट्टी, परिवार और रिश्तों की सुरक्षा के बारे में है। सिद्धार्थ ने कभी भी ऐसा कुछ नहीं किया है।"

योद्धा

'योद्धा' के बारे में जानिए

सिद्धार्थ की आगामी फिल्म 'योद्धा' की बात करें तो इसका निर्देशन सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है। यह धर्मा प्रोडक्शंस की पहली एरियल एक्शन फ्रैंचाइजी है। करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं। 'योद्धा' में सिद्धार्थ की जोड़ी राशि खन्ना संग बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। इस फिल्म में दिशा पाटनी भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म की कहानी प्लेन क्रैश से जुड़ी है। इसे एक सच्ची घटना से प्रेरित बताया जा रहा है।