आयुष शर्मा को विक्रम बत्रा के किरदार में देखना चाहते थे सलमान- 'शेरशाह' के प्रोड्यूसर
फिल्म 'शेरशाह' हाल में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। फिल्म के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा को खूब वाहवाही मिल रही है। उन्होंने फिल्म में कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार को निभाया था। फिल्म में उन्होंने कैप्टन विक्रम के किरदार से सभी का दिल जीत लिया था। अब फिल्म के प्रोड्यूसर शब्बीर बॉक्सवाला ने खुलासा किया है कि सलमान खान अपने बहनोई आयुष शर्मा को फिल्म में विक्रम के किरदार में देखना चाहते थे।
सलमान चाहते थे कि 'शेरशाह' आयुष की डेब्यू फिल्म हो- शब्बीर
निर्माता शब्बीर ने मिड-डे से बातचीत करते हुए कहा कि सलमान ने 'शेरशाह' में अपने बहनोई आयुष को कैप्टन विक्रम के रोल में कास्ट करने के लिए उनसे संपर्क किया था। उन्होंने कहा कि फिल्म में इस भूमिका के लिए सिद्धार्थ को पहले ही फाइनल कर लिया गया था। इसी वजह से आयुष को यह प्रोजेक्ट ऑफर नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि सलमान चाहते थे कि यह बॉलीवुड में आयुष की डेब्यू फिल्म हो।
इस प्रोजेक्ट में साझेदारी करना चाहते थे सलमान
शब्बीर ने कहा, "सलमान ने मुझसे उस समय संपर्क किया था, जब मैं जंगली पिक्चर्स के साथ बातचीत कर रहा था। वह चाहते थे कि 'शेरशाह' आयुष की पहली फिल्म हो। वह इस प्रोजेक्ट में मेरे साथ साझेदारी करना चाहते थे। विक्रम के परिवार ने सिद्धार्थ को लीड भूमिका निभाने के लिए पहले ही अपनी सहमति दे दी थी।" उन्होंने कहा कि अभिनेता और विक्रम के परिवार के बीच एक मीटिंग की व्यवस्था भी कर दी गई थी।
सिद्धार्थ को रिप्लेस नहीं करना चाहते थे प्रोड्यूसर
शब्बीर ने कहा कि सिद्धार्थ को किसी अन्य अभिनेता के साथ रिप्लेस करना अनैतिक होता। उन्होंने इस संबंध में कहा, "कैप्टन विक्रम के परिवार ने मुझे अधिकार दिए और मुझ पर विश्वास दिखाया। इसके बाद मैं गलत नहीं होना चाहता था। मैंने सलमान को स्थिति के बारे में बताया और उन्होंने भी इस परिस्थिति को समझा।" आयुष ने फिल्म 'लवयात्री' के साथ अपना डेब्यू किया है। सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म में वरीना हुसैन नजर आई थीं।
ऐसी है फिल्म 'शेरशाह'
'शेरशाह' का निर्देशन विष्णुवर्धन द्वारा किया गया है। इस फिल्म का निर्माण करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस ने किया है। फिल्म में सिद्धार्थ के अलावा कियारा आडवाणी, जावेद जाफरी और शिव पंडित भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म हमें कारगिल युद्ध के नायक विक्रम बत्रा से मिलवाती है। उनका बचपन कैसा रहा, जवानी में उन्होंने क्या सपना देखा और कैसे अपना सपना साकार किया, ये सब फिल्म में दिखाया गया है।
जानिए कौन थे कैप्टन विक्रम
फिल्म की कहानी कारगिल युद्ध के हीरो विक्रम के जीवन के इर्दगिर्द बुनी गई है। विक्रम का जन्म 9 सितंबर, 1974 को हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में हुआ था। उन्होंने सैन्य जीवन की शुरुआत 6 दिसंबर, 1997 को भारतीय सेना की '13 जम्मू-कश्मीर राइफल्स' से की थी। उन्होंने कारगिल के युद्ध में देश के लिए अपना जान न्योछावर किया था। विक्रम को अदम्य साहस के लिए 15 अगस्त, 1999 को वीरता का सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र से नवाजा गया था।