Page Loader
'योद्धा' का गाना 'तेरे संग इश्क हुआ' जारी, सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना की जमी जोड़ी 
'योद्धा' का नया गाना 'तेरे संग इश्क हुआ' जारी (तस्वीर: एक्स/@DharmaMovies)

'योद्धा' का गाना 'तेरे संग इश्क हुआ' जारी, सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना की जमी जोड़ी 

Mar 07, 2024
02:10 pm

क्या है खबर?

अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'योद्धा' को लेकर चर्चा में हैं, जिसके निर्देशन की कमान सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा ने संभाली है। इस फिल्म में सिद्धार्थ की जोड़ी अभिनेत्री राशि खन्ना के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। अब निर्माताओं ने 'योद्धा' का दूसरा गाना 'तेरे संग इश्क हुआ' जारी कर दिया है, जिसे अरिजीत सिंह और नीति मोहन ने मिलकर गाया है। इस गाने के बोल कुणाल वर्मा ने लिखे हैं।

योद्धा

15 मार्च को रिलीज होगी फिल्म 

'तेरे संग इश्क हुआ' में सिद्धार्थ और राशि एक-दूसरे के साथ इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं। दोनों की जोड़ी पर दर्शकों खूब प्यार लुटा रहे हैं। 'योद्धा' आगामी 15 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म में दिशा पाटनी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। यह धर्मा प्रोडक्शंस की पहली एरियल एक्शन फ्रैंचाइजी है। करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं। इस फिल्म की कहानी प्लेन क्रैश से जुड़ी है।

ट्विटर पोस्ट

'तेरे संग इश्क हुआ' गाना हुआ रिलीज