
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने प्रशंसक को किया नजरअंदाज, लोगों ने अभिनेता का बताया 'घमंडी'
क्या है खबर?
सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में सिद्धार्थ को मुंबई हवाई अड्डे पर अपने एक फैन को नजरअंदाज करते हुए देखा जा सकता है।
दरअसल, प्रशंसक सिद्धार्थ का हाथ से बनाया हुआ स्केच लेकर उनके पास आया और अभिनेता के बराबर में ही चलने लगा, लेकिन सिद्धार्थ ने प्रशंसक को अनदेखा कर दिया।
अब सिद्धार्थ को उनके इस व्यवहार के लिए काफी ट्रोल किया जा रहा है।
प्रतिक्रिया
सिद्धार्थ को ट्रोल कर रहे लोग
सिद्धार्थ के इस वीडियो पर प्रशंसक तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा, 'एक कलाकार की कदर नहीं, क्या कलाकार बनोगे।'
एक अन्य ने लिखा, 'मैं सिद्धार्थ को तुरंत अनफॉलो कर दूंगा। बहुत बुरा व्यवहार। असभ्य और अहंकारी। उनकी फिल्म के लिए कभी टिकट नहीं खरीदूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि मेरा पूरा परिवार इसे कभी न भूले।'
एक यूजर ने लिखा, 'सिद्धार्थ से ऐसी बदतमीजी की उम्मीद नहीं थी। बहुत गलत किया।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
itni ego kis baat ki ? Pure career mein Flops dene ki ? #SiddharthMalhotra pic.twitter.com/oYh75Bo9KK
— 𝑱𝒐𝒓𝒅𝒂𝒏𝐑𝐊 𝕏 (@AdoringRK) October 30, 2024