
सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की 'मिशन मजनू' अगले साल इस दिन होगी रिलीज
क्या है खबर?
सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना काफी समय से अपनी फिल्म 'मिशन मजनू' को लेकर चर्चा में हैं। रश्मिका दक्षिण भारतीय फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री हैं।
इस फिल्म के साथ वह बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। अब इस बहुप्रतीक्षित फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है। सिद्धार्थ और रश्मिका की 'मिशन मजनू' अगले साल 13 मई को दर्शकों के बीच आएगी।
रॉनी स्क्रूवाला, अमर बुटाला और गरिमा मेहता ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है।
ट्विटर पोस्ट
सिद्धार्थ ने शेयर किया फिल्म का पोस्टर
लीड कलाकार सिद्धार्थ ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए रिलीज डेट की जानकारी दी है।
उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'पाकिस्तान की अवैध परमाणु महत्वाकांक्षाओं को पटरी से उतारने वाले भारत के सबसे बड़े गुप्त अभियान का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो जाइए! फिल्म सच्ची घटना से प्रेरित है। 'मिशन मजनू' 13 मई, 2022 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।'
फिल्म से सिद्धार्थ का लुक दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए सिद्धार्थ का ट्विटर पोस्ट
Get ready to be a part of India’s greatest covert operation that derailed Pakistan’s illicit Nuclear Ambitions!
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) November 2, 2021
Inspired by real events, #MissionMajnu releasing on 13th May 2022 in a cinema near you🍿🎬@iamRashmika @RonnieScrewvala @amarbutala @RSVPMovies @GBAMedia_Off pic.twitter.com/Hz6pCOL8W5
किरदार
पाकिस्तान में गुप्त अभियान को साझा करेंगे रश्मिका और सिद्धार्थ
फिल्म में सिद्धार्थ एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। वह पाकिस्तान में भारत के सबसे साहसी और गुप्त ऑपरेशन का नेतृत्व करेंगे।
रश्मिका भी फिल्म में पाकिस्तान की धरती पर एक रॉ एजेंट के गुप्त अभियान को साझा करती हुई दिखेंगी। कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी भी इस फिल्म में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
इसकी कहानी को परवेज शेख, असीम अरोरा और सुमित बठेजा ने लिखा है। फिल्म का निर्देशन शांतनु बागची कर रही हैं।
शूटिंग
रश्मिका ने पूरी की फिल्म की शूटिंग
रश्मिका ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है।
रश्मिका ने प्रोड्यूसर अमर के ट्विटर पोस्ट को शेयर करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था, 'इसकी शूटिंग मैंने पूरी कर ली है। 'मिशन मजनू' की शूटिंग के दौरान कितना प्यारा समय बीता। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैंने अपनी पहली हिन्दी फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। मुझे वह समय याद है जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट सुनी थी और मुझे यह पसंद आया था।'
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं रश्मिका और सिद्धार्थ
रश्मिका को आगामी तेलुगु फिल्म 'पुष्पा' में अभिनय करते हुए देखा जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन व लेखन सुकुमार द्वारा किया गया है। फिल्म में अल्लू अर्जुन को मुख्य भूमिका में देखा जाएगा।
उन्हें हालिया रिलीज हुई तमिल फिल्म 'सुल्तान' में भी देखा गया है।
सिद्धार्थ हालिया रिलीज हुई फिल्म 'शेरशाह' को लेकर चर्चा में हैं। वह अजय देवगन अभिनीत 'थैंक गॉड' में दिखने वाले हैं। वह वर्धन केतकर की फिल्म 'थाडम' में भी दिख सकते हैं।