सिद्धार्थ-कियारा की शादी की तस्वीरें आईं सामने, दोनों ने बोला- अब पर्मानेंट बुकिंग हो गई
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों की शाही शादी पिछले कई दिनों से चर्चा में थी। सोशल मीडिया पर सिड-कियारा की शादी खूब ट्रेंड में रही। उनकी शादी की रस्मों से लेकर तैयारियों तक की सारी जानकारियां सामने आईं, लेकिन दूल्हा-दुल्हन की तस्वीरें लोगों के बीच नहीं आई थीं। उनके चाहनेवाले इस नई-नवेली जोड़ी की तस्वीरों का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब आखिरकार खत्म हो गया है।
सूर्यगढ़ पैलेस बना शादी का साक्षी
जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में पंजाबी रीति-रिवाजों से सिद्धार्थ-कियारा की शादी हुई। कियारा ने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें पोस्ट कर लिखा, 'अब हमारी पर्मानेंट बुकिंग हो गई है। हम अपने इस सफर के लिए आपका प्यार और आर्शीवाद चाहते हैं।' सिद्धार्थ ने भी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर कियारा के साथ अपनी शादी पर मोहर लगा दी है। जहां सिद्धार्थ बेहद हैंडसम लग रहे हैं, वहीं कियारा भी शादी के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
कियारा का पोस्ट
हो गई शादी
वीडियो में हुई सिद्धार्थ की तारीफ
पहुंचा तोहफों से लदा ट्रक
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, सिद्धार्थ ने 'साजन जी घर आए' गाने पर शादी के मंडप पर एंट्री ली। सिद्धार्थ और कियारा की शादी के लिए घर में तोहफे आने का सिलसिला तो कई दिन पहले ही शुरू हो गया था, लेकिन शादी के लिए खास और कीमती तोहफे सूर्यगढ़ पैलेस भी पहुंचे। मशहूर सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें पैलेस के बाहर तोहफों से भरा एक ट्रक नजर आ रहा है।
यहां देखिए ट्रक
फेरों से पहले मंडप की तस्वीरें हुईं वायरल
सिद्धार्थ और कियारा जब सात फेरे लेने वाले थे तो सोशल मीडिया पर मंडप की कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई थीं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, उनकी शादी की थीम गुलाबी थी। तभी तो मंडप से लेकर पूरी साज-सज्जा में गुलाबी रंग आकर्षण का केंद्र रहा। बैंड-बाजा-बाराती भी गुलाबी पगड़ी और साफा पहने दिखे। करीब 4 बजे सिद्धार्थ की बारात निकली, जिसमें पूरा राजशाही इंतजाम किया गया था। बारात में विन्टेज गाड़ियां, ऊंट और घोड़ों का काफिला देखा गया।
यहां देखिए बैंड-बाजा-बारात
किसके कहने पर सिद्धार्थ ने राजस्थान में की शादी?
सभी को सिद्धार्थ और कियारा की शादी का वेडिंग डेस्टिनेशन काफी पसंद आ रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी करने का आइडिया किसने दिया था? मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह सलाह सिद्धार्थ को उनकी खास दोस्त कैटरीना कैफ ने दी थी। कैटरीना के साथ सिद्धार्थ ने फिल्म 'बार बार देखो' में काम किया था और उस दौरान दोनों के अफेयर की खबरों ने भी खूब जोर पकड़ा था।