सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बंधन में बंधे
बॉलीवुड के कई सितारों ने अपना प्यार छिपाने के लिए मीडिया के साथ खूब लुका-छिपी खेली, लेकिन कभी खुलेआम अपना रिश्ता स्वीकार नहीं किया। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी भी उन्हीं सितारों में शुमार हैं, जिनकी नजदीकियां कई बार चर्चा का विषय बनीं, लेकिन दोनों ने इजहार-ए-इश्क से परहेज किया। अब आखिरकार राजस्थान में जैसलमेर के नामी होटलों में से एक सूर्यगढ़ पैलेस में सिद्धार्थ और कियारा ने अपने रिश्ते को शादी का नाम दे दिया है।
सूर्यगढ़ पैलेस में थामा एक-दूसरे का हाथ
सिद्धार्थ-कियारा 7 फरवरी को दोपहर में शादी के बंधन में बंधे हैं। इस शादी के लिए दिल्ली से बैंड वाले आए, वहीं दूल्हे राजा बिल्कुल पंजाबी स्टाइल में कियारा को अपनी दुल्हनियां बनाने पहुंचे। बैंडवालों के साथ घोड़ी पर सवार होकर सिद्धार्थ शानदार तरीके से बारात लेकर पहुंचे। फिर दोनों ने सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए और हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक शादी के बाद सिद्धार्थ-कियारा 12 फरवरी को मुंबई में रिसेप्शन देंगे।
100 से 150 मेहमानों को निमंत्रण
शादी में 100 से 150 मेहमानों को न्योता दिया गया और इनके लिए 84 कमरे बुक किए गए। सूर्यगढ़ पैलेस मेंं रेस्तरां, बार, बगीचे, स्विमिंग पूल और हॉल की भी सुविधा है। साथ ही स्पेशल खाने से लेकर ट्रेडिशनल डांस तक यहां की खासियत है।
उमड़ा मेहमानों का हुजूम
कियारा और सिद्धार्थ अपने पूरे परिवार और रिश्तेदारों के साथ 4 फरवरी को ही सूर्यगढ़ पहुंच गए थे, जहां उनका शाही अंदाज में स्वागत किया गया था। शादी में शामिल होने के लिए मेहमानों का सूर्यगढ़ पैलेस पहुंचने का सिलसिला 5 फरवरी को शुरू हुआ। रविवार को पूरा दिन जैसलमेर एयरपोर्ट पर बॉलीवुड के कई सितारों को देखा गया। कियारा की सबसे खास और बचपन की दोस्त ईशा अंबानी भी एयरपोर्ट पर दिखीं, जो सीधे सिद्धार्थ-कियारा की मेहंदी में पहुंचीं।
बारात का वीडियो
'शेरशाह' के सेट पर नहीं, यहां हुई थी पहली मुलाकात
सिद्धार्थ-कियारा को पहली बार फिल्म 'शेरशाह' में देखा गया था और बहुत से लोगों को लगता है कि उनकी दोस्ती भी इसी फिल्म के सेट पर हुई, लेकिन यह सच नहीं है। सिद्धार्थ और कियारा की पहली मुलाकात सीरीज 'लस्ट स्टोरीज' की रैपअप पार्टी के दौरान 2018 में हुई थी। इस पार्टी का न्योता सिद्धार्थ को भी दिया गया था। उसी दिन दोनों के बीच पहली बार बातचीत हुई थी। खुद कियारा ने इस राज से पर्दा हटाया था।
लाख छिपाया प्यार, मगर दुनिया को पता चल गया
सिद्धार्थ और कियारा को कई मौकों पर लगातार साथ देखा जाने लगा। इसी बीच 'शेरशाह' की शूटिंग शुरू हो गई और इसकी आड़ में दोनों साथ में कई बार डिनर करते देखे गए। अफेयर की अफवाहों के बीच 2019 में सिद्धार्थ और कियारा नया साल मनाने दक्षिण अफ्रीका गए थे। रिश्ते को सीक्रेट रखते हुए उन्होंने एकसाथ कोई तस्वीर साझा नहीं की, लेकिन दोनों की तस्वीरों में एक ही बैकग्राउंड दिखा और उनके रिश्ते पर खुद-ब-खुद मोहर लग गई।