सिद्धार्थ-कियारा शादी के बाद जुहू में होंगे शिफ्ट, जानिए आलीशान अपार्टमेंट की कीमत
क्या है खबर?
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी का जश्न शुरू हो चुका है।
खबर है कि दोनों 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ में सात फेरे लेंगे।
5 फरवरी को संगीत समारोह के बाद आज (सोमवार) मेहंदी और हल्दी समारोह का आयोजन किया गया है।
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, शादी के बाद कियारा-सिद्धार्थ जुहू में एक आलीशान घर में शिफ्ट हो जाएंगे, जिसकी कीमत 70 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
यह अपार्टमेंट 3,500 वर्ग फुट में फैला हुआ है।
शादी
7 फरवरी को होगी शादी
गौरतलब है कि पहले यह जोड़ी 6 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाली थी, लेकिन अब ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, कियारा और सिद्धार्थ की शादी की तारीख टल गई है।
अब दोनों 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधेंगे। उनकी शादी में 100-125 लोगों के शामिल होने की खबरे हैं।
सिद्धार्थ और कियारा ने फिल्म 'शेरशाह' में साथ काम किया था। कहा जाता है कि इस के दौरान ही दोनों में नजदीकियां बढ़ीं।