प्रभास की 'आदिपुरुष' में सिद्धार्थ शुक्ला निभाएंगे रावण के बेटे मेघनाद का किरदार- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारत में पौराणिक कथाओं पर आधारित फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है। इस तरह की फिल्मों से एक पैन इंडिया फिल्म की भावना जुड़ी होती है।
प्रभास की 'आदिपुरुष' भी एक ऐसी ही फिल्म है, जिसका फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। अब इस फिल्म से जुड़ी एक नई जानकारी सामने आ रही है।
खबरों की मानें तो 'बिग बॉस 13' के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला इस फिल्म में रावण के बेटे मेघनाद का किरदार निभा सकते हैं।
रिपोर्ट
सैफ अली खान के ऑनस्क्रीन बेटे बनेंगे सिद्धार्थ
टॉलीवुडनेट के मुताबिक, 'बिग बॉस 13' के फेम और विजेता सिद्धार्थ को प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'आदिपुरुष' में रावण के बेटे मेघनाद का किरदार निभाने के लिए चुना गया है।
अगर यह खबर सही साबित हुई तो फिल्म में सिद्धार्थ सैफ अली खान के ऑनस्क्रीन बेटे यानी मेघनाद के किरदार में दिखाई देंगे।
मालूम हो कि सैफ फिल्म में रावण के किरदार में दिखने वाले हैं। वहीं, प्रभास को हिन्दुओं के अराध्य देवता श्रीराम के किरदार में देखा जाएगा।
जानकारी
कृति सेनन सीता के किरदार में दिखेंगी
इस फिल्म में कृति सेनन को माता सीता की भूमिका के लिए चुना गया है। इसमें अभिनेता सनी सिंह को लक्ष्मण के किरदार के लिए कास्ट किया गया है।
सूत्र की मानें तो सिद्धार्थ इस फिल्म में एक प्रमुख निगेटिव किरदार में नजर आएंगे। इसकी आधिकारिक घोषणा आने वाले समय में जल्द की जा सकती है।
इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत द्वारा किया जा रहा है। यह फिल्म 11 अगस्त, 2022 को रिलीज होगी।
सूचना
फिल्म में राम के जीवन का एक भाग दिखाया जाएगा
फिल्म के निर्देशक ओम ने इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म में राम कथा का संपूर्ण वर्णन संभव नहीं है। इसलिए इसमें राम के जीवन का एक हिस्सा दिखाया जाएगा।
भूषण कुमार, ओम, प्रसाद सुतार और राजेश नायर फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे।
फिल्म 3D फॉर्मेट में बनेगी, जिसे पांच अलग-अलग भाषाओं हिन्दी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा। फिल्म अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के लिए अंग्रेजी भाषा के साथ कई अन्य भाषाओं में डब की जाने वाली है।
जानकारी
350-400 करोड़ रुपये के बजट में बनेगी फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को लगभग 350-400 करोड़ रुपये के बजट में बनाया जा रहा है। काफी भव्य तरीके से इस फिल्म की शूटिंग होगी। फिल्म को फिल्माने के लिए VFX तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।
वर्कफ्रंट
इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में रहे हैं सिद्धार्थ
सिद्धार्थ को वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' में देखा जा सकता है। हाल में सीरीज का टीजर जारी किया गया है।
इसमें सिद्धार्थ के साथ अभिनेत्री सोनिया राठी अहम भूमिका में नजर आएंगी। टीजर में दोनों की केमिस्ट्री बेहद शानदार लगी। यह शो 29 मई से ऑल्ट बालाजी पर प्रसारित होगा।
2019 में सिद्धार्थ ने 'बिग बॉस 13' की ट्रॉफी जीतने के बाद सुर्खियां बटोरी थीं। उन्हें 2014 में आई फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में देखा गया था।