
सिद्धार्थ सागर ने नहीं छोड़ा 'द कपिल शर्मा शो', खुद किया खुलासा
क्या है खबर?
कॉमेडियन कपिल शर्मा का लोकप्रिय शो 'द कपिल शर्मा शो' हमेशा सुर्खियों में बना रहता है।
हाल ही में खबरें आई थीं कि कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर कथित तौर पर शो छोड़ने जा रहे हैं।
रिपोर्ट का दावा था कि सिद्धार्थ के इस फैसले के पीछे शो के प्रोड्यूसर्स के साथ पैसों की समस्या बताई जा रही है।
अब इन सभी खबरों को अफवाह बताते हुए सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है।
बयान
कपिल और निर्माताओ के साथ हैं अच्छे संबंध- सिद्धार्थ
सिद्धार्थ ने बताया कि वह 'द कपिल शर्मा शो' नहीं छोड़ रहे हैं और उन्होंने इन खबरों को आधारहीन बताया।
कॉमेडियन ने यह भी कहा कि उनके कपिल और निर्माताओं से अच्छे संबंध हैं।
उन्होंने कहा कि फैंस उन्हें कपिल शर्मा के शो में देखते रहेंगे और मनोरंजन बंद नहीं होगा।
बता दें, सिद्धार्थ 'द कपिल शर्मा शो' में सेल्फी मौसी, उस्ताद घरचोरदास, फनवीर सिंह (रणवीर सिंह की नकल) और सागर पगलेटु जैसे किरदार निभा रहे हैं।