अब सिद्धार्थ सागर ने 'द कपिल शर्मा शो' को कहा अलविदा, जानिए वजह
'द कपिल शर्मा शो' पिछले सात सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। कॉमेडियन कपिल शर्मा का अंदाज लोगों को पसंद आता है। हालांकि, पिछले कुछ समय से लगातार कई कलाकारों ने इस शो अलविदा कह दिया है, जिसमें सुनील ग्रोवर से लेकर कृष्णा अभिषेक और चंदन प्रभाकर तक शामिल हैं। अब इसी कड़ी में सिद्धार्थ सागर का नाम भी जुड़ गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने भी शो को अलविदा कह दिया है।
दिल्ली वापस अपने घर गए सिद्धार्थ
ईटाइम्स को एक करीबी सूत्र ने बताया कि सिद्धार्थ ने 'द कपिल शर्मा शो' छोड़ दिया है। उनके इस फैसले के पीछे शो के प्रोड्यूसर्स के साथ पैसों की समस्या बताई जा रही है। अब सिद्धार्थ दिल्ली वापस अपने घर चले गए हैं। शो में उनकी वापसी की संभावना काफी कम हैं। बता दें, सिद्धार्थ से पहले कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, चंदन प्रभाकर, सुनील ग्रोवर, अली असगर और उपासना सिंह जैसे कलाकार भी इस शो को अलविदा कह चुके हैं।