Page Loader
'असुर' के निर्देशक ओनी सेन 'ऑपरेशन सफेद सागर' पर बना रहे सीरीज, अहम भूमिका निभाएंगे सिद्धार्थ
ऑपरेशन सफेद सागर पर बन रही वेब सीरीज (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@worldofsiddharth)

'असुर' के निर्देशक ओनी सेन 'ऑपरेशन सफेद सागर' पर बना रहे सीरीज, अहम भूमिका निभाएंगे सिद्धार्थ

Feb 19, 2025
12:06 pm

क्या है खबर?

'असुर' के निर्देशक ओनी सेन दर्शकों के बीच एक दिलचस्प वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं, जिसकी कहानी ऑपरेशन सफेद सागर पर आधारित होगी। भले ही अब तक इसके शीर्षक से पर्दा नहीं उठा है, लेकिन सीरीज की स्टार कास्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है। ओनी सेन ने अपनी आगामी वेब सीरीज में मुख्य भूमिका निभाने के लिए दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता सिद्धार्थ को चुना है। उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग शुरू कर दी है।

रिपोर्ट

नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी सीरीज 

पीपिंगमून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ के अलावा इस वेब सीरीज में दीया मिर्जा और जिमी शेरगिल जैसे कलाकार भी अभिनय करते नजर आएंगे। 'मुंज्या' के अभिनेता अभय वर्मा भी इस सीरीज का हिस्सा हैं। यह सीरीज जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। वेब सीरीज की शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

ट्विटर पोस्ट

सीरीज में नजर आएंगे ये कलाकार

जानकारी

क्या है ऑपरेशन सफेद सागर? 

ऑपरेशन सफेद सागर भारतीय वायुसेना का कारगिल युद्ध के दौरान चलाया गया एक सैन्य अभियान था। यह पहली बार था, जब भारतीय वायुसेना ने ऊंचाई वाले युद्धक्षेत्र में कार्रवाई की थी। इस अभियान का उद्देश्य पाकिस्तानी घुसपैठियों को भारतीय सेना की मदद से खदेड़ना था।