
सिद्धार्थ आनंद 2 दिग्गज सितारों को जल्द लाएंगे साथ, बनाएंगे बड़ी एक्शन फिल्म
क्या है खबर?
सिद्धार्थ आनंद ने जब से शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का निर्देशन किया है, दुनियाभर में उनके प्रशंसकों की तादाद बढ़ी है। इससे जहां एक ओर बॉलीवुड में उनका कद बढ़ गया है। दूसरी ओर उनकी अगली फिल्म को लेकर लोगों के बीच एक अलग ही उत्साह नजर आ रहा है।
अब खबर है कि सिद्धार्थ दर्शकों को एक अलग ही सिनेमाई अनुभव देने की योजना बना रहे हैं।
उनकी अगली फिल्म से जुड़ीं जानकारियां सामने आई हैं।
रिपोर्ट
धमाका करने की तैयारी में हैं सिद्धार्थ
पिंकविला के मुताबिक, सिद्धार्थ बड़े बजट की 2 हीरो वाली एक्शन फिल्म पर काम कर रहे हैं।
2025 में इसकी शूटिंग शुरू होगी। सिद्धार्थ एक्शन फिल्मों के बड़े शौकीन हैं और ऐसी फिल्में बनाने में माहिर भी हैं।
इसी शैली में नया प्रयोग करते हुए अब वह कुछ ऐसा दर्शकों के बीच परोसने वाले हैं, जो हिंदी सिनेमा के लिए एकदम नया होगा।
कई विचारों पर मंथन करने के बाद उन्होंने बतौर निर्देशक 2 हीरो वाली फिल्म तय की है।
स्तर
अलग ही किस्म का एक्शन दिखाएंगे निर्देशक
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सिद्धार्थ पिछले कुछ समय से इस फिल्म पर काम कर रहे थे और अब वह जल्द ही इसकी कास्टिंग पर काम करेंगे।
इसके जरिए सिद्धार्थ देश के 2 बड़े सुपरस्टार पर्दे पर साथ लेकर आएंगे। यह एक्शन शैली में एक बिल्कुल नया प्रयोग होगा, जो दर्शकों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर देगा।
फिल्म के लिए कलाकारों का चयन करने से पहले सिद्धार्थ ने इसके लिए अच्छी-खासी रिसर्च की है।
आगामी फिल्में
ये बड़ी एक्शन फिल्में भी लेकर आने वाले हैं सिद्धार्थ
पिछली बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण को लेकर 'फाइटर' का निर्देशन कर चुके सिद्धार्थ जल्द ही कई बड़ी फिल्में लेकर आएंगे।
यशराज फिल्म्स की 'टाइगर बनाम पठान' का निर्देशन सिद्धार्थ ही करने वाले हैं, जिसमें वह शाहरुखन और सलामन खान के बीच एक अलग ही स्तर का एक्शन दिखाने वाले हैं।
टाइगर श्रॉफ के साथ 'रैम्बो', ऋतिक के साथ 'वॉर 2', शाहरुख-सुहाना खान के साथ 'किंग' और सैफ अली खान के साथ भी उनकी एक फिल्म कतार में हैं।
शुरुआत
सिद्धार्थ ने 2021 में शुरू किया था अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस
सिद्धार्थ एक जाने-माने निर्देशक, स्क्रीन राइटर और निर्माता हैं। वह 'बैंग बैंग' और 'वॉर' जैसी सुपरहिट एक्शन थ्रिलर फिल्मों के निर्देशक रहे हैं।
सिद्धार्थ 'हम तुम', 'सलाम नमस्ते', 'बचना ए हसीनों' और 'अंजाना अंजानी' जैसी बेहतरीन रोमांटिक फिल्मों से भी बतौर निर्देशक जुड़ चुके हैं।
2021 में सिद्धार्थ ने मार्फ्लिक्स नाम की अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी लॉन्च की थी। इसके बैनर तले बनी पहली एरियल एक्शन फिल्म 'फाइटर' थी, जिसकी कहानी से कहीं ज्यादा एक्शन की तारीफ हुई थी।