प्रभास और सिद्धार्थ आनंद की पैन इंडिया फिल्म पर लगी रोक, जानिए वजह
'पठान' की सफलता के बाद से ही निर्देशक सिद्धार्थ आनंद सुर्खियों में बने रहते हैं। पिछले काफी समय से निर्देशक के साउथ अभिनेता प्रभास के साथ पैन इंडिया एक्शन फिल्म लेकर आने की खबरें सामने आ रही थीं। 2019 में 'वॉर' की रिलीज बाद से ही मैत्री प्रोडक्शन के साथ मिलकर उनकी फिल्म बनाने की योजना थी। इसके लिए सिद्धार्थ को 65 करोड़ देकर साइन भी कर लिया गया, लेकिन अब आधिकारिक तौर पर फिल्म पर रोक लग गई है।
इस वजह से लिया गया फैसला
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि सिद्धार्थ ने फिल्म के लिए एडवांस के तौर पर मिली फीस को वापस लौटा दिया है। इसके साथ ही मैत्री मूवी मेकर्स और सिद्धार्थ ने किसी और प्रोजेक्ट पर साथ काम करने का फैसला किया है। सूत्र ने कहा, "सिद्धार्थ आनंद और प्रभास की तारीख मेल नहीं खा रही थी, जिसके बाद अंत में फिल्म को बंद करने का फैसला लिया और सभी अलग हो गए।"
कई भाषाओं में आने वाली थी फिल्म
सिद्धार्थ और प्रभास की यह पैन इंडिया फिल्म मूल रूप से हिंदी और तेलुगू में बनने की संभावना थी। इसके बाद फिल्म को तमिल, कन्नड़ और मलयालम में डब किया जाना था। हालांकि, अब फिल्म पर रोक लग गई है। मैत्री मूवी मेकर्स प्रोडक्शन कंपनी के मालिक और निर्माता नवीन येरनेनी ने एक चैट शो के दौरान इस फिल्म की ओर इशारा किया था, जिसके बाद से ही प्रशंसक फिल्म के इंतजार में थे।
समय मिलने पर फिर शुरू हो सकता है काम?
सूत्र ने कहा, "सिद्धार्थ और प्रभास इस समय भारतीय फिल्म उद्योग के सबसे व्यस्त सितारों में से हैं। उन्होंने अगले कुछ वर्षों के लिए अपनी तारीखें पहले से ही दे रखी हैं। ऐसे में दोनों इस फिल्म के लिए एक साथ समय देने में सक्षम नहीं थे।" ऐसे में यह भी कहा जा रहा है कि जब प्रभास और सिद्धार्थ के पास समय होगा तब एक बार फिर से फिल्म पर बातचीत शुरू हो सकती है।
प्रभास की आगामी फिल्में
प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून को रिलीज के लिए तैयार है, जिसमें वह कृति सैनन, सैफ अली खान, सनी सिंह के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है, जिसका ट्रेलर 9 मई को रिलीज होने वाला है। इसके बाद वह 'प्रोजेक्ट के' में दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के साथ दिखेंगे। इस सबके अलावा वह एक फिल्म के लिए दिल राजू के साथ भी बातचीत कर रहे हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
'पठान' की सफलता के बाद से सिद्धार्थ अब एक्शन फिल्मों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। पीपिंगमून के अनुसार, वह नेटफ्लिक्स के साथ एक एक्शन फिल्म फ्रैंचाइजी के लिए भी हाथ मिला रहे हैं। इसके अलावा वह 'फाइटर' और 'टाइगर वर्सेज पठान' बनाएंगे।