Page Loader
'धड़क 2' का ट्रेलर जारी, सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी ने जीता दिल

'धड़क 2' का ट्रेलर जारी, सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी ने जीता दिल

Jul 11, 2025
02:55 pm

क्या है खबर?

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'धड़क 2' का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक हैं। खास बात यह है कि यह पहला मौका होगा, जब सिद्धांत और तृप्ति पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। आखिरकार अब 'धड़क 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो रोमांटिक और भावुक कर देने वाला है। तृप्ति और सिद्धांत की खूबसूरत केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है।

ट्रेलर

लोगों को पसंद आ रहा ट्रेलर

'धड़क 2' महज एक प्रेम कहानी नहीं है, बल्कि यह पहचान, आत्म-सम्मान, सामाजिक संघर्ष और प्यार की कीमत जैसे गहरे और संवेदनशील विषयों को भी छूती है। इस रोमांटिक ड्रामा में तृप्ति ने विधि और सिद्धांत ने नीलेश की भूमिका निभाई है। तृप्ति और सिद्धांत की जोड़ी को दर्शकों से जबरदस्त सराहना मिल रही है। दोनों के बीच की केमिस्ट्री लोगों का दिल जीत रही है। फिल्म में उनके इमोशनल और इंटेंस सीन दर्शकों को गहराई से छू रहे हैं।

रिलीज तारीख

1 अगस्त, 2025 को रिलीज होगी फिल्म

'धड़क 2' को 1 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के निर्देशन की कमान शाजिया इकबाल ने संभाली है, वहीं करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं। सिद्धांत और तृप्ति के अलावा इस फिल्म में आशीष चौधरी, विपिन शर्मा, मंजिरी पुपला, दीक्षा जोशी, अशवंत लोधी, अमित जाट, प्रियांक तिवारी, मयंक खन्ना और आदित्य ठाकरे जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। राहुल बडवेलकर ने इस फिल्म की कहानी शाजिया के साथ मिलकर लिखी है।

सीक्वल

'धड़क' का सीक्वल है 'धड़क 2'

बता दें कि 'धड़क 2' साल 2018 में आई फिल्म 'धड़क' का सीक्वल है, जिसके जरिए जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया था। इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया था। यह मराठी फिल्म 'सैराट' पर आधारित थी और उसकी कहानी को बेहद पसंद किया गया था। 30 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 113 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।

आगामी फिल्में

तृप्ति और सिद्धांत की आगामी फिल्म

'धड़क 2' के बाद सिद्धांत फिल्म 'दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग' में नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान विकास बहल ने संभाली है, जिन्हें 'क्वीन' और 'शैतान' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। जया बच्चन, स्वानंद किरकिरे और वामिका गब्बी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म की शूटिंग लगभग खत्म हो चुकी है। उधर, तृप्ति जल्द ही निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्म में दिखेंगी, जिसके हीरो शाहिद कपूर हैं। यह फिल्म 5 दिसंबर, 2025 को रिलीज होगी।