
सिद्धांत चतुर्वेदी की 'युद्धरा' का पहला पोस्टर जारी, इस अवतार में दिखे अभिनेता
क्या है खबर?
अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी पिछली बार फिल्म 'खो गए हम कहां' में नजर आए थे। इसमें उनके साथ अभिनेत्री अनन्या पांडे और अभिनेता आदर्श गौरव थे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
अब सिद्धांत फिल्म 'युद्धरा' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म में उनकी जोड़ी मालविका मोहनन के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा।
अब 'युद्धरा' से सिद्धांत की पहली झलक सामने आ गई है, जिसमें वह खून से लथपथ नजर आ रहे हैं।
युद्धरा
20 सितंबर, 2024 को रिलीज होगी फिल्म
पोस्टर में सिद्धांत का धांसू अवतार दिख रहा है।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान रवि उद्यावर ने संभाली है। बताया जा रहा है कि यह एक्शन से लबरेज एक जबरदस्त थ्रिलर फिल्म होने वाली है।
राघव जुयाल इस फिल्म में विलेन की भूमिका में नजर आएंगे।
फिल्म की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है। 'युद्धरा' 20 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Anger has a new name. #Yudhra coming to screens near you on 20th September.@SiddyChats @MalavikaM_ @raogajraj @RamKapoor @TheRajArjun @TheRaghav_Juyal @shilpashukl @raviudyawar @ritesh_sid @ShridharR @Javedakhtarjadu @ShankarEhsanLoy @premhardeep @raj_ranjodh #AkshatGhildial… pic.twitter.com/o4dNX2KXlN
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) August 26, 2024