श्वेता तिवारी को 'कसौटी जिंदगी की' के लिए मिलते थे 5,000 रुपये, बढ़ती TRP ने बदली किस्मत
क्या है खबर?
श्वेता तिवारी करीब 3 दशकों से टीवी की दुनिया में सक्रिय हैं। इस दौरान अपने अलग-अलग किरदार से उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है।
4 अक्टूबर को श्वेता अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं।
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो 'आने वाला पल' से की थी। हालांकि, उन्हें पहचान 'कसौटी जिदंगी की' से मिली, लेकिन क्या आप जानते हैं इस शो के प्रति एपिसोड के लिए शुरुआत में श्वेता को केवल 5,000 रुपये मिला करते थे।
फीस
श्वेता ने खुद किया था खुलासा
साल 2001 में आया टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' को खूब पसंद किया गया था। श्वेता ने इस शो में 'प्रेरणा' का किरदार निभाया था।
शो की शुरुआत में श्वेता को प्रति एपिसोड के लिए 5,000 रुपये मिलते थे। हालांकि, शो की आसमान छूती TRP ने उनकी किस्मत बदल कर रख दी।
साल 2008 में जब यह शो खत्म हुआ तो श्वेता की आय बढ़कर 2.25 लाख रुपये हो गई थी। इस बात का खुलासा खुद श्वेता ने किया था।
करियर
'बिग बॉस 4' में नजर आ चुकी हैं श्वेता
श्वेता 'क्या हादसा क्या हकीकत', 'बालवीर', 'मेरे डैड की दुल्हन', 'बेगुसराय', 'परवरिश - कुछ खट्टी कुछ मीठी' और 'रंगोली' जैसे टीवी शो में नजर आ चुकी हैं।
सलमान खान के शो 'बिग बॉस' के चौथे सीजन में श्वेता को काफी पसंद किया गया था। श्वेता ने 'मदहोशी', 'मिले ना मिले हम' और 'आबरा का डाबरा' जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
इसके अलावा वह 'झलक दिखला जा 6' और 'खतरों के खिलाड़ी 11' में भी नजर आ चुकी हैं।