श्वेता तिवारी की जीत, कोर्ट ने पति अभिनव कोहली को नहीं दी बेटे की कस्टडी
मशहूर टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी पिछले काफी समय से बेटे रेयांश की कस्टडी पाने के लिए कोर्ट में केस लड़ रही थीं। अब श्वेता को इस मामले में बड़ी राहत मिली है। दरअसल, हाईकोर्ट ने उन्हें उनके पांच साल के बेटे की कस्टडी दे दी है, जिसके बाद श्वेता ने चैन की सांस ली है। कोर्ट के इस फैसले से श्वेता फूली नहीं समा रही हैं। उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आइए जानते हैं अभिनेत्री ने क्या कहा।
अभिनव को कोर्ट ने दिया बेटे से मिलने का अधिकार
बॉम्बे हाई कोर्ट ने श्वेता को बेटे रेयांश की कस्टडी दी है, वहीं, उनसे अलग हो चुके पति अभिनव कोहली को बेटे से मिलने के अधिकार दिए गए हैं। वह रेयांश से वीडियो कॉल के जरिए हर दिन आधे घंटे तक बात कर सकेंगे, जबकि हफ्ते में दो घंटे उनके घर में परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में मिलने की अनुमति दी गई है। श्वेता और अभिनव समय या दिन को लेकर आपसी सहमति से भी निर्णय ले सकते हैं।
कोर्ट के निर्णय से संतुष्ट हैं श्वेता
श्वेता ने बेटे की कस्टडी मिलने पर कहा, "मैं यही चाहती थी। ईमानदारी से कहूं तो मैं कोर्ट के निर्णय से खुश और संतुष्ट हूं। पिछले दो वर्षों में मैं जहां भी गई हूं, अभिनव मेरा पीछा करता रहा है।" उन्होंने कहा, "मैं दिल्ली या पुणे जहां भी रेयांश के साथ शो के लिए जाती थी, वह वहां आकर हंगामा करना शुरू कर देता था। यह चीज मुझे और मेरे बच्चे को मानसिक रूप से थका देने वाली होती थी।"
अभिनव की याचिका पर श्वेता ने दिया दो टूक जवाब
अभिनव ने अपनी याचिका में कहा था कि श्वेता एक व्यस्त एक्ट्रेस हैं। उनके पास बेटे के लिए समय नहीं होता। इस पर श्वेता ने कहा, "ऐसे तो हर कामकाजी मां पर सवाल उठने लगेंगे। मैं अपने परिवार के लिए काम करती हूं और उन्हें एक अच्छी लाइफस्टाइल देना चाहती हूं। इसमें क्या गलत है?" उन्होंने कहा, "हालांकि, अभिनव हमेशा इसे मेरे खिलाफ उपयोग करता रहा और मुझे खुशी है कि अदालत ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया है।"
अभिनव ने भी किया कोर्ट के फैसले का सम्मान
दूसरी ओर अभिनव कोहली ने कहा, "यह मेरे लिए बहुत बड़ी राहत की बात है। मैं अपने बेटे से 11 महीने से ज्यादा समय से नहीं मिला हूं, इसलिए मुझे खुशी है कि मैं आखिरकार अब उसे देख पाऊंगा।" उन्होंने कहा, "यह तो शुरुआत है। अभी बहुत कुछ जीतना है। यह मेरी जीत नहीं, मेरे बेटे रेयांश की जीत है। उसने श्वेता और मेरी लड़ाई में जीत हासिल की है। रेयांश को अब अपने पिता से मिलने का अवसर मिलेगा।"
श्वेता ने अभिनव से की थी दूसरी शादी
अभिनव के साथ श्वेता की यह दूसरी शादी थी। दोनों 2013 में शादी के बंधन में बंधे थे। हालांकि, श्वेता की यह शादी भी टूट गई। उनकी पहली शादी टीवी अभिनेता राजा चौधरी से हुई थी, जिनसे उन्हें एक बेटी पलक है। शादी के कुछ समय बाद दोनों में विवाद होने लगा और फिर तलाक हो गया। उस वक्त भी श्वेता को बच्ची की कस्टडी के लिए लड़ना पड़ा था। हालांकि, कोर्ट ने पलक की कस्टडी उन्हें सौंप दी थी।