
टूटी शादियों पर छलका श्वेता तिवारी का दर्द, कहा- मेरी बेटी ने मुझे मार खाते देखा
क्या है खबर?
अभिनेत्री श्वेता तिवारी अपनी निजी जिंदगी को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ कड़वी यादें साझा कीं।
श्वेता की पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी और इस रिश्ते से उनकी एक बेटी पलक है, वहीं दूसरी शादी अभिनव कोहली से हुई, जिनसे उनका बेटा रेयांश है।
श्वेता ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि राजा और अभिनव दोनों ही उन्हें अपमानित करते थे।
आइए जानें अपने असफल रिश्तों पर श्वेता क्या बोलीं।
बयान
मेरा चार साल का बेटा पुलिस और जजों से वाकिफ है- श्वेता
श्वेता ने बॉलीवुड बबल से कहा, "पलक ने मुझे पिटते हुए देखा है। वह उस समय महज छह साल की थी, जब मैंने अपने पति (राजा) से अलग होने का फैसला किया था।"
उन्होंने कहा, "पलक ने मेरे साथ हुए अपमान को अपनी आंखों से देखा है, जब पुलिस हमारे घर आती थी और उसकी मम्मी पुलिस स्टेशन जाया करती थीं। मेरा बेटा अभी सिर्फ चार साल का है और वह पुलिस और जजों के बारे में जानता है।"
बयान
"मेरी गलती का खामियाजा भुगत रहे हैं बच्चे"
श्वेता ने आगे कहा, "मेरी गलती का खामियाजा मेरे बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। वे ये सब देख रहे हैं, वो सिर्फ मेरी वजह से क्योंकि मैंने हर बार गलत आदमी को चुना।"
श्वेता ने कहा, "मैं कभी अपने बच्चों को यह नहीं बोलती कि वे अपने पापा से बात ना करें, उन्हें याद ना करें। वे खुद ही उनसे बात नहीं करना चाहते क्योंकि उन्हें सब पता है। उन्होंने सब अपनी आंखों से देखा है।"
आदत
दर्द सहने के आदी हो गए हैं पलक और रेयांश- श्वेता
श्वेता ने कहा, "मेरे बच्चे इतना सब देख रहे हैं, बावजूद इसके उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है। पलक और रेयांश को अपना दर्द छिपाने की आदत हो गई है।"
श्वेता ने कहा, "मुझे समझ नहीं आता कि वे दोनों कैसे खुश हैं। कभी-कभार मैं सोचती हूं कि क्या मुझे उन्हें काउंसलर के पास ले जाना चाहिए और पता लगाना चाहिए कि क्या वे मुझसे अपनी भावनाओं को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं?"
जानकारी
13 साल बाद हाल ही में अपने पिता से मिली थी पलक
राजा चौधरी हाल ही में अपनी बेटी पलक से मिले थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'मेरी जिंदगी का खास पल। मैं उससे 13 साल बाद मिला। जब मैंने आखिरी बार उसे देखा था, वो एक बच्ची थी और अब वह बहुत बड़ी हो गई है।'
राजा ने एक इंटरव्यू में बताया था, "मैं और पलक व्हाट्सऐप मैसेज के जरिए एक-दूसरे से जुड़े हुए थे। मैं उसे रोजाना गुड मॉर्निंग का मैसेज भेजता था लेकिन हम मिले नहीं थे।"
शोहरत
'कसौटी जिंदगी..' से मिली थी श्वेता को पहचान
श्वेता तिवारी यूं तो 'मेरे डैड की दुल्हन', 'बाल वीर', 'जाने क्या बात हुई' और 'कहानी घर-घर की' जैसे कई धारवाहिकों में काम कर चुकी हैं।
हालांकि, सबसे ज्यादा लोकप्रियता उन्हें धारावाहिक 'कसौटी जिंदगी की' से मिली। इसमें प्रेरणा का किरदार निभाकर श्वेता सबकी पसंद बन गईं।
वह 'बिग बॉस 4' और 'कॉमेडी सर्कस का नया दौर' की विजेता बनकर उभरी थीं। पिछली बार श्वेता 'इंडियाज बेस्ट डांसर' में बतौर गेस्ट नजर आई थीं।