
श्वेता तिवारी के हाथ कैसे लगी रोहित शेट्टी की 'सिंघम 3'? किरदार से भी हटाया पर्दा
क्या है खबर?
टीवी की प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक श्वेता तिवारी अपने लुक को लेकर खूब सुर्खियां बटोरती हैं। बढ़ती उम्र के बावजूद भी श्वेता युवा अभिनेत्रियों को भी पीछे छोड़ देती हैं।
वह इन दिनों रोहित शेट्टी की आगामी सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' को लेकर चर्चा में हैं, जिसके जरिए उन्होंने OTT पर कदम रखा है।
एक तरफ श्वेता इसको लेकर सुर्खियों में हैं, वहीं अभिनेत्री ने हाल ही में रोहित की दूसरी फिल्म 'सिंघम 3' पर भी बात की।
श्वेता तिवारी
श्वेता के हाथ लगी रोहित की फिल्म
आज यानी 5 दिसंबर को रोहित निर्देशित एक्शन सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' का ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट में निर्देशक ने पुष्टि करते हुए कहा कि श्वेता न केवल सीरीज में, बल्कि उनकी अगली बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सिंघम अगेन' में भी दिखाई देंगी।
श्वेता ने बताया कि इस फिल्म में वह खुफिया अधिकारी बनी हैं।
'सिंघम 3' में अजय देवगन, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, करीना कपूर और टाइगर श्रॉफ जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।
सिंघम अगेन
श्वेता ने बताया कैसे मिली 'सिंघम 3'
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हंसते हुए श्वेता ने कहा, "रोहित सर ने मुझसे कहा था कि वह मुझे तभी दूसरा प्रोजेक्ट देंगे, जब उन्हें इंडियन पुलिस फोर्स के सेट पर हर रोज खाना मिलेगा, लेकिन इसके बिना ही उन्होंने मेरे सामने अपनी अगली फिल्म की पेशकश कर दी थी।"
'सिंघम अगेन' में जहां टीवी स्टार की भूमिका का खुलासा हो गया है, वहीं 'इंडियन पुलिस फोर्स' में उनके किरदार को लेकर किसी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
कॉप यूनिवर्स
कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बन खुश हैं श्वेता
श्वेता ने 'इंडियन पुलिस फोर्स' में काम करने के अपने अनुभव के बारे कहा, "रोहित के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनना अपने आप में एक सम्मान की बात है। जब मुझे उनकी टीम से फोन आया तो मैं बहुत उत्साहित थी। जब मुझसे पूछा गया कि क्या मैं इसका हिस्सा बनना चाहती हूं तो मैंने उत्साह से हां कहा! जब मुझसे पूछा गया कि क्या मैं पहले किरदार सुनना चाहती हूं, तो मैंने कहा, नहीं! ठीक है, मैं करूंगी।"
इंडियन पुलिस फोर्स
एक्शन से भरपूर है 'इंडियन पुलिस फोर्स'
रोहित की पहली वेब सीरीज का रिलीज हुआ ट्रेलर एक्शन से भरपूर है। इसे दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। फैंस सिद्धार्थ मल्होत्रा को रोहित के कॉप यूनिवर्स में पुलिस की वर्दी पहने देख काफी उत्साहित हो गए हैं।
'इंडियन पुलिस फोर्स' OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इसमें सिद्धार्थ, विवेक ओबेरॉय, शिल्पा शेट्टी, श्वेता, निकितिन धीर और शरद केलकर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। इस सीरीज का पहला एपिसोड 19 जनवरी को स्ट्रीम होगा।