LOADING...
'सिंघम अगेन' की शूटिंग के दौरान घायन हुए अजय देवगन, आंख में लगी चोट
'सिंघम अगेन' की शूटिंग के दौरान घायन हुए अजय देवगन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ajaydevgn)

'सिंघम अगेन' की शूटिंग के दौरान घायन हुए अजय देवगन, आंख में लगी चोट

Dec 04, 2023
10:55 am

क्या है खबर?

अजय देवगन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सिंघम अगेन' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो 'सिंघम' फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है। हाल ही में फिल्म के कई पोस्टर सामने आए थे, जिसे देखकर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई। इस बीच खबर है कि 'सिंघम अगेन' के एक्शन सीक्वंस की शूटिंग के दौरान अजय घायल हो गए। अभिनेता की आंख में चोट लगी है, जिसके बाद अजय ने कुछ घंटों का आराम किया और अपना डॉक्टर से अपना इलाज करवाया।

रिपोर्ट

फिलहाल ठीक हैं अभिनेता 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय एक कॉम्बैट सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान गलती से एक झटका अभिनेता के चेहरे पर लगा, जिससे उनकी आंख में चोट लग गई। फिलहाल अजय ठीक हैं और उन्होंने चोट लगने के बावजूद फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही 'सिंघम अगेन' अगले साल तक सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है। इसमें रणवीर सिंह, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण भी हैं।

सिंघम

पिछली दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे करोड़ों 

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 22 जुलाई, 2011 को रिलीज हुई इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 'सिंघम' ने बॉक्स ऑफिस पर 100.30 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। तीन साल बाद यानी 15 अगस्त, 2014 को फ्रेंचाइजी की दूसरी किस्त 'सिंघम रिटर्न्स' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर कुल 140.62 करोड़ रुपये कमाए थे। 'सिंघम' में अजय के साथ काजल अग्रवाल तो 'सिंघम रिटर्न्स' में करीना कपूर नजर आई थीं।