Page Loader
'किसी का भाई किसी की जान': कितनी पढ़ी-लिखी हैं श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी?
कौन हैं पलक तिवारी (तस्वीर: इंस्टा/@palaktiwarii)

'किसी का भाई किसी की जान': कितनी पढ़ी-लिखी हैं श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी?

Apr 18, 2023
10:25 pm

क्या है खबर?

'किसी का भाई किसी की जान' पिछले लंबे वक्त से चर्चा में है। 21 अप्रैल को रिलीज होने वाली इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है। श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के जरिए फिल्मी दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार है। ऐसे में पलक के प्रशंसक उनको पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। इस बीच हम आपको पलक की पढ़ाई-लिखाई के बार में बताने वाले हैं।

पलक तिवारी

'बिजली बिजली' गाने से मिली पहचान

पलक छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी हैं। श्वेता ने पहली शादी राजा चौधरी से की थी, लेकिन 2007 में श्वेता ने राजा से तलाक ले लिया। दोनों की बेटी पलक है। फिल्मों में कदम रखने से पहले ही पलक अपने प्रशंसकों के बीच एक खास पहचान हासिल कर चुकी हैं। पलक ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 'बिजली बिजली' गाने से की थी, जिसमें वह मशहूर पंजाबी गायक हार्डी संधू के साथ नजर आई थीं।

पलक

मुंबई से पूरी की पलक ने अपनी पढ़ाई 

पलक की पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो उन्होंने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है। उनके पास साईकोलॉजी की डिग्री है। सलमान खान की फिल्म 'किसी की भाई किसी की जान' की बात करें तो इसमें भूमिका चावला, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, विनाली भटनागर और शहनाज गिल जैसे कलाकार भी हैं। इस फिल्म में सलमान पहली बार अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते नजर आने वाले हैं।