मार्क रोली के साथ अंतरराष्ट्रीय फिल्म 'द आई' में नजर आएंगी श्रुति हासन
बॉलीवुड से लेकर साउथ की फिल्मों में अभिनेत्री श्रुति हासन का जलवा देखने को मिला है। अब उनके खाते में एक अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट जुड़ गया है। वह अंतरराष्ट्रीय फिल्म 'द आई' में नजर आने वाली हैं। इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म में उनके साथ हॉलीवुड अभिनेता मार्क रोली भी दिखाई देंगे। डेफने श्मोन इस प्रोजेक्ट के निर्देशन का काम संभाल रही हैं। श्रुति ने खुद सोशल मीडिया पर इस प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारी शेयर की है।
श्रुति ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ने की जाहिर की खुशी
श्रुति ने इंस्टाग्राम पर डेडलाइन की रिपोर्ट शेयर की है, जिसमें उनके इस हॉलीवुड फिल्म के बारे में जानकारी दी गई है। वह इस फिल्म में 'द लास्ट किंगडम' फेम मार्क के अपोजिट भूमिका में दिखाई देंगी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'एक प्यारी टीम के साथ 'द आई' का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं।' उन्होंने इस फिल्म का हिस्सा बनाने के लिए मेकर्स के प्रति भी आभार जताया है।
यहां देखिए श्रुति हासन का इंस्टाग्राम पोस्ट
इस महीने के अंत में शुरू होगी शूटिंग
ग्रीक प्रोडक्शन कंपनी अर्गोनॉट्स प्रोडक्शंस और फिंगरप्रिंट मिलकर इस फिल्म का निर्माण कर रही है। खबरों की मानें तो फिल्म की शूटिंग इस महीने के अंत में एथेंस और कोर्फू में शुरू होगी। एमिली कार्लटन ने इसकी पटकथा लिखी है। श्रुति और मार्क के अलावा इस फिल्म में अन्ना सव्वा, लिंडा मार्लो और क्रिस्टोस स्टरगियोग्लू जैसे सितारे भी नजर आएंगे। फिलहाल इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है।
कुछ ऐसी होगी फिल्म की कहानी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की कहानी 1980 की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसकी कहानी एक युवा विधवा महिला पर केंद्रित है, जो उस द्वीप पर वापस जाती है, जहां उसके पति की मृत्यु हो गई थी। बता दें कि यह श्रुति का दूसरा हॉलीवुड प्रोजेक्ट है। वह इससे पहले टीवी सीरीज 'ट्रेडस्टोन' में नजर आई थीं। कई अंतरराष्ट्रीय सितारों से सजी यह एक्शन फिक्शन सीरीज 2019 में रिलीज हुई थी।
प्रभास के साथ 'सालार' में नजर आएंगी श्रुति
श्रुति कुछ समय पहले ही फिल्म 'वकील साब' में दिखाई दी थीं। वह जल्द ही प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म 'सालार' में प्रभास के साथ नजर आएंगी। श्रुति ने इस फिल्म को लेकर उत्साह जाहिर करते हुए कहा था कि इस फिल्म में एक्शन, इमोशन, रोमांच सबकुछ है। श्रुति ने 2009 में फिल्म 'लक' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने 'D-Day', 'रमैया वस्तावैया', 'गब्बर इज बैक' और 'वेलकम बैक' जैसी कई फिल्मों में काम किया।
न्यूजबाइट्स प्लस
श्रुति की तरह ही कई भारतीय अभिनेत्रियां हॉलीवुड में काम कर चुकी हैं। ऐश्वर्या राय ने फिल्म 'ब्राइड एंड प्रेज्युडिस' और प्रियंका चोपड़ा ने टीवी सीरीज 'क्वांटिको' से हॉलीवुड में कदम रखा था। दीपिका पादुकोण 'XXX: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज' में दिख चुकी हैं।