
प्रभास की फिल्म 'सालार' में हुई श्रुति हासन की एंट्री
क्या है खबर?
बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों की खूबसूरत अदाकारा श्रुति हासन गुरुवार को अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास दिन पर उन्हें दुनियाभर से ढ़ेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं। वहीं, श्रुति के फैंस को भी आज बड़ा सरप्राइज मिला है।
दरअसल, अभिनेत्री को साउथ सुपरस्टार प्रभास के अभिनय से सजी आगामी फिल्म 'सालार' में कास्ट किए जाने का ऐलान किया है। इस बात की जानकारी खुद प्रभास ने सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट के जरिए दी है।
ऐलान
प्रभास ने किया ऐलान
प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर श्रुति की खूबसूरत तस्वीर पोस्ट करते हुए इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'जन्मदिन की शुभकामनाएं श्रुति हासन। सालार में आपके साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।'
इसके अलावा उन्होंने होमबेल फिल्म्स के भी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए इसके साथ लिखा, 'सालार में आपका स्वागत है श्रुति।'
यहां भी प्रभास ने श्रुति को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। काफी समय से प्रभास इस फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए थे।
मुहूर्त
कुछ दिन पहले ही हुआ फिल्म का मुहूर्त
प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म का कुछ दिन पहले ही मुहूर्त किया गया है, जिसमें प्रभास भी शामिल हुए थे। उन्होंने इस मुहूर्त की कुछ तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।
इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'एक और नए सफर की शुरुआत करते हुए। सालर की शुरुआत।'
बता दें कि पिछले महीने ही इस फिल्म का ऐलान करते हुए फिल्म से प्रभास का लुक भी शेयर किया गया था।
किरदार
अलग अंदाज में दिखेंगे प्रभास
गौरतलब है कि फिल्म में अपने किरदार पर बात करते हुए हाल ही में प्रभास ने कहा था, "मेरा किरदार बहुत इंटेंस हैं। मैंने इससे पहले कभी इस तरह का किरदार नहीं निभाया। मैं इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित हूं।"
वहीं, 'सालार' के निर्देशक का भी यही कहना है कि इस फिल्म में प्रभास को एक अलग अंदाज में देखा जाएगा।
हालांकि, अब तक फिल्म की पूरी स्टार कास्ट का खुलासा होना बाकी है।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं श्रुति हासन
श्रुति हासन की आगामी फिल्मों पर बात करें तो इस समय उनके पास कई प्रोजेक्ट्स कतार में हैं। पिछले काफी वक्त से वह आगामी तेलुगु फिल्म 'Pitta Kathalu' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।
इसके बाद वह राजनीतिक थ्रिलर तमिल फिल्म 'Laabam' में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके अलावा विजय सेतुपति को लीड रोल में देखा जाएगा।
इसके अलावा श्रुति कोर्टरूम ड्रामा फिल्म 'वकील साब' की तैयारी में भी काफी व्यस्त चल रही हैं।