Page Loader
श्रुति हासन ने शांतनु हजारिका संग ब्रेकअप की खबरों पर लगाई मुहर, बोलीं- मैं सिंगल हूं 
श्रुति हासन और शांतनु हजारिका का हुआ ब्रेकअप (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@shrutzhaasan)

श्रुति हासन ने शांतनु हजारिका संग ब्रेकअप की खबरों पर लगाई मुहर, बोलीं- मैं सिंगल हूं 

May 23, 2024
05:16 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री श्रुति हासन पिछले कुछ समय से अपनी पेशेवर जिंदगी से कहीं ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। अफवाहों का बाजार गर्म है कि श्रुति का बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका के साथ ब्रेकअप हो गया है। दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। श्रुति-शांतनु पिछले कुछ दिनों से इंस्टाग्राम पर साथ में तस्वीरें साझा भी नहीं कर रहे हैं। अब श्रुति ने खुद शांतनु संग ब्रेकअप की खबरों पर मुहर लगा दी है।

रिपोर्ट

मैं अपने काम पर ध्यान दे रही हूं- श्रुति

जब श्रुति ने उनकी निजी जिंदगी के बार में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मुझे ऐसे सवालों का जवाब देने में मजा नहीं आता, लेकिन बता दूं मैं पूरी तरह से सिंगल हूं और घुलने-मिलने को तैयार भी हूं। मैं फिलहाल केवल काम कर रही हूं और अपने जीवन का आनंद ले रही हूं। इतना काफी है।" श्रुति ने हाल ही में एक नोट साझा कर लिखा था, 'यह एक पागलपन भरी यात्रा रही, अपने बारे में बहुत कुछ सीखा।'

श्रुति

ये हैं श्रुति की आगामी फिल्में 

श्रुति को आखिरी बार प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, बॉबी सिम्हा, जगपति बाबू और श्रिया रेड्डी जैसे सितारों से सजी फिल्म 'सालार: सीजफायर पार्ट- 1' में देखा गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। लगभग 270 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 715 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। श्रुति 'सालार' की दूसरी किस्त 'सालार 2' में भी नजर आएंगी। इसके बाद श्रुति तमिल फिल्म 'चेन्नई स्टोरी' में नजर आएंगी।